एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, लिया विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प

सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि । राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता के पास जो ताकत है उसके सामने दुनिया की कोई दूसरी ताकत टिक नहीं सकती। हम सासाराम की ताकत को अच्छी तरह से जानते हैं और उसके आधार पर हमारा दावा है कि शाहाबाद की सभी सीटें एनडीए के खाते में जाएगी। इसके अलावा पूरे बिहार में भी सिर्फ एनडीए की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास हो रहा है इसका कोई मुकाबला नहीं है। उक्त बातें राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को सासाराम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इस बार विहार में 225 सीटें जीतने का एनडीए का संकल्प है और इसे हम निश्चित रूप से पूरा करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर प्रार्थना किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष की बातों में नहीं आईएगा। उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे लोग सिर्फ अंबेडकर का नाम लेते हैं और काम कुछ नहीं करते। डॉ. अंबेडकर की विचारधारा से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना डॉ. आंबेडकर के विचारों को बढ़ाने का कार्य किया उतना आजादी से लेकर पहले कभी नहीं हुआ।

वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखकर दिल प्रसन्न हो गया। धीरे-धीरे यह कार्यकर्ता सम्मेलन रैला में बदलते जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में विकास की एक गाथा रचने का कार्य कर रही है। पहले रोड पर गड्डा होता था, घर में लालटेन होता था, लेकिन एनडीए की सरकार में लोग लालटेन को त्याग दिए हैं। आज गली-गली, गांव-गांव बिजली, नल जल, सड़क सहित सभी विकास कार्य हो रहा है। पहले बिहार में गंगा पर सिर्फ एक पूल था लेकिन आज बिहार में पूल हीं पूल है। उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार में जो विकास हो रहा है वह पूरे देश में एक उदाहरण बनता जा रहा है।

कार्यकर्ता सम्मेलन को लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव तिवारी ने भी संबोधित किया और 2025 में एनडीए की जीत का हुंकार भरते हुए राजद के कार्यकाल की खामियां गिनाई। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीट एनडीए के खाते में आने का दावा किया।

साथ हीं हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि इस बार विपक्ष के झांसे में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि राजद के शासन काल में अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री रहते सब पर काबू किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, पूर्व विधायक सह मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, जदयू जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, हम जिला अध्यक्ष कमलेश पासवान, लोजपा जिला अध्यक्ष कपिल कुमार और प्रदेश महासचिव राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह सहित हजारों हजार की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट, तस्वीर : टीपू सुल्तान)

Share
  • Related Posts

    जीएनएसयू में तीन दवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। हस्तशिल्प के संवर्धन एवं विकास हेतु भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन संचालित हस्तशिल्प सेवा केंद्र, पटना के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय कार्यशाला…

    Share

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भूमि प्रबंधन परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

    पटना -कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अंतर्गत कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर, गयाजी द्वारा संयुक्त रूप से…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    जीएनएसयू में तीन दवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन

    जीएनएसयू में तीन दवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भूमि प्रबंधन परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भूमि प्रबंधन परियोजना कार्यक्रम का आयोजन

    भाजपा की कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने पर जोर

    भाजपा की कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने पर जोर

    डब्ल्यूजेएआई की भागलपुर इकाई के अध्यक्ष हुए श्यामानंद सिंह

    डब्ल्यूजेएआई की भागलपुर इकाई के अध्यक्ष हुए श्यामानंद सिंह