डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। शहर के समाजसेवी एवं टाटा मोटर्स, स्कूल और अन्य व्यवसाय के संचालक विनोद कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह अब राजनीति के क्षेत्र कदम रख समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपना समय समर्पित करेंगे। धेनुका पब्लिक स्कूल, तार बंगला के सभागार में रविवार की शाम प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक जनप्रतिनिधियों ने डेहरी विधानसभा को ठगने का काम किया है। इस क्षेत्र का विकास जैसा होना चाहिए वैसा नहीं हो पाया है। रोहतास उद्योग बंद होने के कारण डालमियानगर वीरान पड़ा हुआ है। यहां प्रस्तावित रेल बैगन मरम्मत कारखाना आज तक नहीं लगा।
कहा कि एक समय था जब डेहरी आसपास इलाकों का एक बड़ा बाजार हुआ करता था, लेकिन आज ऐसा नहीं है, यहां का बाजार खत्म हो गया। रोजगार का अवसर भी नहीं है जिसके वजह से लोग पलायन कर रहे हैं। डेहरी के आसपास के शहरों का तेजी से विकास हो रहा है लेकिन हमारा क्षेत्र दिन प्रतिदिन पिछड़ता चला जा रहा है। इसको देखते हुए मैंने डेहरी विधानसभा क्षेत्र से जनसेवक के रूप में काम करने का निर्णय लिया हूं।कहा कि डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रोजगार, शिक्षा व स्वच्छता जैसे मुद्दों पर बात किया जाएगा।विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारा परिवार राजनीतिक से दूर है। हमने अपने ही शहर में कई व्यवसाय खोली जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार देने का काम किया है। समाज सेवा कर हमें संतुष्टि मिलती है।उन्होंने कहा कि अपने पुत्रों को बताया कि एक समय था जब हम अपने इस क्षेत्र में काफी आगे थे, लेकिन अब हम लोग काफी पीछे चलें गए। शहर की विकास की धीमी रफ्तार को देख चिंता हो रही है इस कारण हम अपने पुत्र को जनसेवक के रूप में लोगों के बीच लाने का निर्णय किया है।
(रिपोर्ट, तस्वीर : निशांत राज)