डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। एक जून को लोकसभा चुनाव में सभी बूथों पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अकोढ़ीगोला प्रखंड के बिसेनीकला गांव में हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत गलियों में घूम कर लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए समझाया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मतदान करना चाहिए, यह सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है। आप लोग किसी के बहकावे में न आए, मतदान सोच समझकर करना चाहिए। उन्होंने लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। मतदान का प्रतिशत इस बार 80 प्रतिशत तक पहुंचना है। इसके लिए जागरूकता अभियान, हर घर दस्तक कार्यक्रम व बूथ अवेयरनेस का गठन किया गया है। महिला सदस्य एवं बीएलओ हर घर की महिलाओं को मत देने के लिए प्रेरित कर रही है। इस कार्यक्रम में बीडीओ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।
रंगोली के माध्यम से मतदान के लिए किया जागरूक
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो गया की ओर से काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अशोक कुमार जैन उच्च विद्यालय दरिहाट में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीडीओ पुरुषोत्तम द्विवेदी ने कहा कि मतदान हम सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है. इस बार सभी मतदाताओं की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की गयी है। वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए ऑटो की व्यवस्था कराई गई है। वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र पर स्वयं आकर मतदान करने में असमर्थ हैं उनको मतदान केंद्र पर लाने और घर ले जाने के लिए ऑटो की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ताकि मतदान केंद्र पर आने जाने में किसी तरह की असुविधा ना हो।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। इसीलिए, आप सभी मतदान के दिन वोट अवश्य दीजिएंगा. केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया के बलंद इकबाल ने मंच का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर दरिहाट पंचायत के जीविका दीदी की ओर से रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निशु कुमारी, अनामिका कुमारी, अंजू देवी, रंगोली व श्यामा कुमारी, तबस्सुम परवीन, श्वेता कुमारी मेहंदी प्रतियोगिता सफल घोषित की गयीं। सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में बीडीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलायी।
(संपादन : निशांत राज )