डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा मिशन उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के नर्सिंग शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कराए गए निरीक्षण के उपरांत राज्य के 12 संस्थाओं को चयनित किया गया जिसमें गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज को भी पोटेंशियल मैटर इंस्टीट्यूट की उपाधि प्राप्त हुई।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा गत सप्ताह नारायण नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्या प्रो. डॉ. श्वेता शर्मा एवं प्रो. डॉ. पी पुन्नरसी को पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में इसके लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान नारायण नर्सिंग कॉलेज के पदाधिकारी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संस्थान की उपलब्धि पर प्राचार्या प्रो. डॉ. के लता ने नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए तथा इसे कायम रखने के लिए संस्थान के सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों को बधाई दी है। नारायण नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या एवं उपप्राचार्या को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एमके सिंह व प्रतिकुलपति डॉ. जगदीश सिंह ने बधाई दी एवं उनके कार्य के प्रति उन्हें प्रोत्साहित किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)