देश में पहली बार किसी पत्रकार यूनियन के कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में महिला पत्रकारों ने लिया भाग : संजय सिंह

नई दिल्ली – विशेष संवाददाता। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन पिछले दिनों कॉन्स्टिच्युशन क्लब नई दिल्ली के स्पीकर हॉल में पूरे देश से जुटे पत्रकारों की उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुआ। देश में किसी पत्रकार यूनियन के कार्यक्रम में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिला पत्रकारों ने भाग लिया। अधिवेशन में “मोदी विजन : डेवलप्ड इंडिया – 2047” विषय पर परिचर्चा, पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण के लिए अनेक प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ साहित्य, कला, चिकित्सा, समाजसेवा में महत्वपूर्ण कार्य करने तथा पत्रकारिता में विशिष्ट उपलब्धियों हेतु सैकड़ों लोगों एवं पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर एवं शॉल तथा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पूर्व थलसेनाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रोफेसर डॉ. सुधीर सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी तथा प्रो. टीके सिंह, डायरेक्टर आईआईटी पटना मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ. प्रभा दुबे ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित पत्रकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात बीएसपीएस के छत्तीसगढ़ ईकाई के पूर्व अध्यक्ष नीतिश चौबे की हृदयाघात से हुई आकस्मिक निधन पर उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। समारोह को संबोधित करते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने में स्व. नीतिन चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका थी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को पत्रकारों के सहयोग के बिना साकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि बचपन से ही हवाई चप्पल, पाजामा तथा लम्बा कुर्ता पहने पत्रकार उनके आदर्श हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों की हर समस्या को हल करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की स्थापना और उसके उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बीएसपीएस प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के साथ मिलकर देश में एक राष्ट्रीय मीडिया नीति लागू कराने के लिए ठोस कदम उठाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी के साथ उनकी विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय मीडिया नीति लागू कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि बीएसपीएस ने छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराया है और इसी तर्ज पर समूचे देश एवं सभी राज्यों में यह कानून लागू कराना है।

संजय सिंह ने कार्यक्रम में दिल्ली एवं अन्य राज्यों से भारी संख्या में उपस्थित महिला पत्रकारों का विशेष स्वागत करते हुए कहा कि देश में पहली बार किसी पत्रकार यूनियन के कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में महिला पत्रकार भाग ले रही हैं जो मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बढ़ते दबदबे का संकेत है। कार्यक्रम में आकाशवाणी दिल्ली की वरिष्ठ समाचारवाचिका चंद्रिका जोशी, वरिष्ठ टीवी एंकर अंजलि साहनी, इंडिया टीवी से प्रिया शर्मा, टाइम्स नाउ से श्वेता, डेली लाइव से नैना, टीवी 18 से कंचन डोगरा, न्यूज नेशन से ज्योति तनेजा, मशहूर फिल्म अभिनेत्री सोनल बिष्ट, टीवी एक्ट्रेस एवं कोरियोग्राफर मोनिका शेरावत, सुप्रसिद्ध पत्रकार एवं एंकर योगिता सिंह, वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर एवं एंकर प्रीति पाण्डेय, मंजीत कौर, शबाना मलिक, जगप्रीत गिल, पुष्पा राय, लखनऊ से लेखिका कविता सिंह, वरिष्ठ पत्रकार पूजा जैन, सुप्रसिद्ध रेडियो एंकर श्रुति गोयल, सुप्रसिद्ध लेखिका एवं आकाशवाणी दिल्ली से रश्मि कुलश्रेष्ठ, आकाशवाणी विविध भारती दिल्ली से नीलम यादव, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संघमित्रा सिंह तथा महिला पत्रकारों के लिए काम करने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता प्राची निर्वाण उपस्थित रहीं। इनके साथ साथ दिल्ली में कार्यरत दर्जनों महिला पत्रकारों ने कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया। कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में महिला पत्रकारों की उपस्थिति दर्ज कराने में वरिष्ठ पत्रकार स्नेह चौरसिया का अनथक प्रयास और योगदान रहा।

अधिवेशन में दिल्ली तथा देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकार साथियों की उपस्थिति में पत्रकारों के हित में विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया। डॉ. संघमित्रा सिंह को झारखंड ईकाई में विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम के अंत में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राज्य इकाइयों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों तथा कार्यक्रम में शामिल महिला पत्रकारों को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त थलसेनाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजा शूलपाणि सिंह तथा महासचिव जीतेन्द्र पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। तमिलनाडु के अध्यक्ष सगाईराज, बिहार के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, झारखंड के अध्यक्ष डॉ. अजय ओझा, राजस्थान के अध्यक्ष राकेश मीणा, महाराष्ट्र के अध्यक्ष वीके दुबे, राष्ट्रीय सचिव संतोष पाठक, गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी सहित पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखंड ईकाई के राज्याध्यक्षों सहित दर्जनों पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया। दिल्ली के विभिन्न चैनलों और प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथियों ने बताया कि संजय सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पत्रकारिता के मुद्दे पर इस तरह का पहला भव्य समारोह देखने को मिला है। कॉन्स्टिच्युशन क्लब का स्पीकर हॉल खचाखच भरा हुआ था।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संघ के राष्ट्रीय महासचिव जीतेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजा शूलपाणि सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय मल्होत्रा, राष्ट्रीय सचिव भानु प्रताप सिंह, पवन भारद्वाज, स्नेह चौरसिया, झारखंड स्टेट की पदाधिकारी संघमित्रा, दिल्ली अध्यक्ष नासिर खान, दिल्ली उपाध्यक्ष आशुतोष मणि त्रिपाठी, बीएसपीएस के युवा और नवनियुक्त पदाधिकारी सतेंद्र सिंह, प्रत्यक्ष वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय और अनथक योगदान दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए ये लोग महीने भर पहले से लगातार सक्रिय रहे। कार्यक्रम के अंत में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजा शूलपाणि सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

  • Related Posts

    मशरूम की खेती कर किसान बढ़ा सकते है अपनी आय, शुरु हुआ जीएनएसयू में प्रशिक्षण कार्यक्रम

    डेहरी-आन-सोन  (रोहतास) विशेष संवाददाता।मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने एवं इस कार्य के माध्यम से किसानों की आय वृद्धि के उद्देश्य से नारायण कृषि विज्ञान संस्थान, जमुहार के पादप रोग विज्ञान विभाग…

    नारायण फार्मेसी संस्थान में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित ड्रग डिस्कवरी पर कार्यशाला का आयोजन

    डेहरी-आन-सोन  (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने गत बुधवार को “कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ ड्रग डिस्कवरी को गति देना” विषय पर एक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    मशरूम की खेती कर किसान बढ़ा सकते है अपनी आय, शुरु हुआ जीएनएसयू में प्रशिक्षण कार्यक्रम

    मशरूम की खेती कर किसान बढ़ा सकते है अपनी आय, शुरु हुआ जीएनएसयू में प्रशिक्षण कार्यक्रम

    नारायण फार्मेसी संस्थान में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित ड्रग डिस्कवरी पर कार्यशाला का आयोजन

    नारायण फार्मेसी संस्थान में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित ड्रग डिस्कवरी पर कार्यशाला का आयोजन

    आईसीएआर परिसर पटना में मृदा देखभाल हेतु कार्यशाला का हुआआयोजन

    आईसीएआर परिसर पटना में मृदा देखभाल हेतु कार्यशाला का हुआआयोजन

    मीडिया कार्यशाला में विकसित भारत 2047 और वेब्स समिट पर हुई चर्चा

    मीडिया कार्यशाला में विकसित भारत 2047 और वेब्स समिट पर हुई चर्चा

    हम सभी को अपनी जीवन शैली में सुधार कर के बच्चों एवं वृद्ध व्यक्ति को दिव्यांगता से बचाव के निरंतर प्रयास करना चाहिए : गोपाल नारायण सिंह

    हम सभी को अपनी जीवन शैली में सुधार कर के बच्चों एवं वृद्ध व्यक्ति को दिव्यांगता से बचाव के निरंतर प्रयास करना चाहिए : गोपाल नारायण सिंह

    7 दिसंबर को सासाराम में होगा जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

    7 दिसंबर को सासाराम में होगा जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन