डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोटरी क्लब ऑफ नारायण जमुहार के सहयोग से बीएससी नर्सिंग सातवें सेमेस्टर के छात्रों द्वारा पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर और सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अकोढीगोला प्रखंड के नावाडीह गाँव में किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका श्वेता पाण्डेय द्वारा किया गया और उन्होंने बताया कि इस शिविर में 50 बच्चों का पूरे शरीर का जाँच किया गया जिसमें से लगभग 23 बच्चे कुपोषित पाये गए। इस कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्रों द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया तथा बच्चों के माता-पिता को कुपोषण और पांच वर्ष तक के बच्चों में होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी गई। अंत में छात्र हर्षवर्धन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य मार्गदर्शन की भूमिका प्रो. डॉ. के लता एवं प्रो. डॉ. श्वेता शर्मा ने निभाया lइस मौके पर एमएससी छात्र निखिल कुमार तथा बीएससी नर्सिंग की मिनाक्षी ठाकुर, माधवी शर्मा, सुनीता कुमारी, सुदीक्षा, नेहा कुमारी, एकता कुमारी, जहानवी, विष्णु प्रिया, हर्षवर्द्धन, सृष्टि, हिमांशु तथा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)