सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है   Click to listen highlighted text! सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है

बौद्धिक वर्ग से ही लोकतांत्रिक समाज का निर्माण/ चित्रगुप्त ट्रस्ट बनाएगा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ/ वैश्य उम्मीदवार की मांग

बौद्धिक जुड़ाव से ही बेहतर बनेगी राजनीति : बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के रोहतास जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का संवाद-संपर्क कार्यक्रम इसके जिलाध्यक्ष गौरवनाथ लाल, पूर्व वरिष्ठ बैंक प्रबंधक की अध्यक्षता में स्टेशन रोड स्थित आनंद भवन परिसर में हुआ। बैठक में राज-काज की नीति-गति के साथ समाज के बौद्धिक वर्ग से जुड़ाव और लोकतंत्र की वस्तुस्थिति पर भी चर्चा की गई। सभी वक्ताओं ने इस मुद्दे पर सहमति व्यक्त की कि सर्वसमाज कल्याण की राजनीति तभी बेहतर आकार ग्रहण करेगी, जब इससे बेहतर लोग जुडेंगे। संसदीय लोकतंत्र की राजनीति समाज के वंचित वर्ग के लिए तभी कारगर होगी, जब उसे संकीर्णता, परिवारवाद, जातिवाद, छद्मवेषी निहित स्वार्थ वाली काजल की कोठरियों से बाहर निकाला जाएगा। यह कार्य किसी एकल नेतृत्वकारी व्यक्ति से संभव नहीं, बल्कि इसे लोकतंत्र के आग्रही समाज का बौद्धिक वर्ग ही कर सकेगा।

शहर के अग्रणी बुद्धिजीवियों का अभिनंदन :

(बायें से कृष्ण किसलय, दयानिधि श्रीवास्तव, डा. श्यामबिहारी प्रसाद, राजीव रंजन, रत्ना सिन्हा, अनुभा सिन्हा, डा. रागिनी सिन्हा, रेशमा कुमारी, गौरवनाथ लाल, नवीन सिन्हा और अन्य)

कार्यक्रम में शहर के विभिन्न बौद्धिक संपदा का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ चिकित्सक डा. रागिनी सिन्हा, हृदयरोग विशेषज्ञ डा. श्यामबिहारी प्रसाद, तिलौथू राजपरिवार की सदस्य रत्ना सिन्हा, सनबीम स्कूल की प्राचार्य अनुभा सिन्हा, प्रबंध निदेशक राजीव रंजन, सोनघाटी पुरातत्व परिषद बिहार के सचिव कृष्ण किसलय (सोनमाटी संपादक), सोन कला केेंद्र के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव, समालोचक-साहित्यकार डा. एमके भट्ट, कवि-अध्यापक कृष्णचंद्र द्विवेदी का पुष्पमाला, अंगवस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के महासचिव अभियंता नवीन सिन्हा, जिला प्रवक्ता प्रो. डा. राकेश बघेल, मीडिया प्रभारी शंभुनाथ दुबे, महिला मोर्चा की जिला प्रभारी रेशमा कुमारी, सासाराम बार के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह, संजीव मिश्रा, सोन कला केेंद्र के सचिव निशांत राज, डेहरी चेस क्लब के सचिव नंदकुमार सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन संक्षिप्त अनौपचारिक काव्य-पाठ के बाद सनबीम स्कूल के निदेशक राजीव रंजन के धन्यवाद-ज्ञापन से हुआ।

रिपोर्ट, तस्वीर : निशांत राज

चित्रगुप्त मंदिर पूजासमिति के विस्तार का फैसला

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। चित्रगुप्त समाज कल्याण ट्रस्ट, डेहरी-डालमियानगर की संस्थापक ट्रस्टी वरिष्ठ चिकित्सक डा. रागिनी सिन्हा के आवास परिसर में हुई बैठक में ट्रस्ट के समाज से जुड़ाव-विस्तार के लिए दो प्रकोष्ठों (उपसमिति) वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ और चित्रगुप्त मंदिर पूजा प्रकोष्ठ गठित करने का फैसला लिया गया, जिसके लिए दयानिधि श्रीवास्तव, श्रवण कुमार अटल, अमित कुमार वर्मा समन्वय संयोजक बनाए गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा. उदय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज में बेरोजगारी और रोजगार की संभावना के मद्देनजर ट्रस्ट की क्षमता-उपयोगिता पर चर्चा की गई। बैठक में संरक्षक मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव, प्रो. रणधीर सिन्हा, सचिव बरमेश्वर नाथ, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, प्रवक्ता कृष्ण किसलय, संगठन सचिव ओमप्रकाश सिन्हा कमल, संयुक्त सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार अटल, सह सचिव सुनील कुमार सिन्हा, कार्यकारी सदस्य कृष्णवल्लभ सहाय, नवीन कुमार सिन्हा, अमित कुमार वर्मा उपस्थित थे। अंत में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार मन्नू के आकस्मिक-आसामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई।

डा. उदय बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष :(

(डा. उदय कुमार सिन्हा)

एक अन्य संवाद के अनुसार, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने डेहरी-आन-सोन (रोहतास) के वरिष्ठ चिकित्सक डा. उदय कुमार सिन्हा को संगठन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। डा. सिन्हा संवेदना न्यूरो रिसर्च सेंटर के संस्थापक और रोहतास, औरंगाबाद सहित बिहार के सोन नद अंचल क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठित मानसिक चिकित्सक हैं। इस आशय का पत्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्रनाथ श्रीवास्तव की ओर से जारी किया गया है।

राजनीतिक दलों से वैश्य उम्मीदवार की मांग

सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। तैलिक साहू भवन में वैश्य राजनीतिक चेतना सभा में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से राजनीतिक दलों से वैश्य उम्मीदवार उतारने की मांग की गई। नोखा विधानसभा क्षेत्र की राजद विधायक अनिता चौधरी, पूर्व मंत्री समारोह की मुख्य अतिथि थीं। राष्ट्रीय जनता दल के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राजद के जिलाध्यक्ष गिरिजा चौधरी, महासचिव राजकिशोर यादव, जिला प्रवक्ता शैलेश, सत्येन्द्र साह आदि ने भी अपने संबोधन में वैश्य जागरण पर बल दिया। मंच संचालन अर्जुन कुमार और वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Click to listen highlighted text!