त्रैमासिक विद्यालय पत्रिका द्रोण का लोकार्पण / नवीनगर से 85 फीसदी बिजली बिहार को

विद्या निकेतन की त्रैमासिक पत्रिका द्रोण का लोकार्पण

दाउदनगर (औरंगाबाद)-विशेष संवाददाता। विद्या निकेतन विद्यालय समूह की पत्रिका (द्रोण) का सामूहिक लोकार्पण एएसपी (आपरेशन) राजेश कुमार, एसडीएम अनीश अख्तर, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर शम्भू यादव, विद्यालय के सीएमडी सुरेश कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान, समाजसेवी डा. प्रकाशचंद्रा और अन्य विद्यालयों के प्राचार्य ने किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर यह बताया गया कि यह पत्रिका त्रैमासिक होगी। औरंगाबाद जिले में यह अकेला विद्यालय है, जिसने त्रामासिक पत्रिका के प्रकाशन को कार्य-रूप दिया है। कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त मार्कंडेय पांडेय ने अमीर खुसरो का कलाम गाया- साधु भूखा भाव का धन का भूखा नाहीं, जो धन का भूखा वो साधु नाहीं।
एसडीपीओ राज कुमार तिवारी ने कहा कि द्रोण पत्रिका धर्म की धुरी पर कायम रहेगा और अर्जुन जैसे शिष्य को शक्ति देने का कार्य करेगा। एएसपी अभियान राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए तकनीक का सकारात्मक इस्तेमाल के साथ नैतिक शिक्षा की भी जरूरत है। एसडीएम अनीश अख्तर ने कहा जज्बा और जुनून के साथ धैर्य का संतुलन सफलता के लिए आवश्यक है। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि पूरी सृष्टि ही गतिशील है, इसलिए गतिशीलता बनाए रखनी ही जीवन में आगे बढऩा है। डा. प्रकाशचंद्रा ने कहा कि भारत दुनिया का एक सबसे बड़ा श्रम-शक्ति आपूर्तिकर्ता देश बन गया है, क्योंकि यहां वांछित नौकरी का अभाव है। विद्या निकेतन विद्यालय समूह विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है, यह सामाजिक उपलब्धि भी है। नवोदय विद्यालय (बारुण) के प्राचार्य आरके सिंह, आरके झा, नंदजी दूबे और अन्य अतिथियों ने भी समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता एवं सीईओ आनंद प्रकाश ने विद्यालय के पुरातन छात्रों को रमेश कुमार स्मृति सम्मान दिया। बीएड कालेज के सचिव डा. प्रकाशचंद्रा, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, न्यूटन कोचिंग के निदेशक डा. एसपी सुमन, चिकित्सा पदाधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, गायक मार्कण्डेय कुमार पांडेय, विजन के निदेशक अरविंद कुमार धीरज, सतीश कुमार, लेखक-पत्रकार उपेन्द्र कश्यप, मनीष कुमार, संतोष अमन, रवि मिश्रा, ओमप्रकाश कुमार, कला प्रभा संगम के विजय चौबे, गोविंदा राज, मनोज मुस्कान, अंजन कुमार सिंह उर्फ विक्की, पत्रकारों विपुल कुमार, संजय सिन्हा, शंभूशरण सत्यार्थी, अभय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, दयानंद शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया।
(रिपोर्ट : उपेन्द्र कश्यप)

नवीनगर में उत्पादित 85 फीसदी बिजली मिलेगी बिहार

डेहरी-आन-सोन/बारुण (औरंगाबाद)-विशेष प्रतिनिधि। अपने निर्धारित समय से दो साल देर से बनकर तैयार हुई नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एनपीजीसीएल) के नवीनगर स्थित बिजलीघर की पहली यूनिट चालू हो चुकी है, जिसकी क्षमता 660 मेगावाट बिजली पैदा करने की है। इसमें से अब तय हिस्से के मुताबिक करीब 85 फीसदी अर्थात 560 मेगावाट बिजली बिहार को मिलेगी और बाकी सेन्ट्रल पुल में चली जाएगी। पहली इकाई का परीक्षण 12 जुलाई को किया गया और व्यावसायिक उत्पादन 06 सितम्बर से शुरू कर दिया गया। इस बिजलीघर के निर्माण पर 15 हजार 132 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। पहले चरण में बिजली उत्पादन की तीन इकाइयां स्थापित होंगी और हर इकाई की क्षमता 660 मेगावाट बिजली उत्पादन की होगी। छह-छह महीनों के अंतराल पर दूसरी और तीसरी इकाई भी शुरू होगी। कुल 1980 मेगावाट में से करीब 1740 मेगावाट बिजली बिहार को मिलेगी। हालांकि यह प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार के पास विचाराधीन है कि तीनों बिजली उत्पादक इकाइयों की क्षमता 660 से बढ़ाकर 800 मेगावाट कर दी जाए। तब इस बिजलीघर की कुल उत्पादन क्षमता 2400 मेगावाट हो जाएगी। एनपीजीसीएल बिहार सरकार की बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी (पूर्व में बिजली बोर्ड) और एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन) का संयुक्त उपक्रम है। सोन नद के किनारे औरंगाबाद जिला के नबीनगर में ही एनटीपीसी और भारतीय रेल का संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) है, जहां 250 मेगावाट की चार इकाइयों में उत्पादित बिजली में भी बिहार की हिस्सेदारी 10 फीसदी निर्धारित है।
(रिपोर्ट : मिथिलेश दीपक/निशांत राज)

 

 

  • Related Posts

    डेहरी-डालमियानगर नगरपरिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि।  डेहरी-डालमियानगर नगरपरिषद सभागार में बुधवार को मुख्य पार्षद शशि कुमारी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसमे शहर के सौंदर्याकरण, रोशनी के लिए…

    एमआईबी ने बुलाई डिजिटल मीडिया एसआरबी की बैठक, डब्ल्यूजेएआई ने दिए अहम सुझाव

    नई दिल्ली – कार्यालय प्रतिनिधि। सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा नेशनल ब्रॉडकास्टिंग पॉलिसी 2024 लाने के संबंध में नई दिल्ली के शास्त्री भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सायंस कालेज में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया उद्घाटन

    सायंस कालेज में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया उद्घाटन

    डेहरी-डालमियानगर नगरपरिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    डेहरी-डालमियानगर नगरपरिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    संभावनाओं के द्वार खोलती है पंकज साहा की लघुकथाएं : सिद्धेश्वर

    संभावनाओं के द्वार खोलती है पंकज साहा की लघुकथाएं : सिद्धेश्वर

    एमआईबी ने बुलाई डिजिटल मीडिया एसआरबी की बैठक, डब्ल्यूजेएआई ने दिए अहम सुझाव

    एमआईबी ने बुलाई डिजिटल मीडिया एसआरबी की बैठक, डब्ल्यूजेएआई ने दिए अहम सुझाव

    केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा वैशाली जिले में दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

    केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा वैशाली जिले में दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

    बिहार की राजनीति जाती पर नहीं विकास के आधार पर होनी चाहिए: भगवान सिंह कुशवाहा

    बिहार की राजनीति जाती पर नहीं विकास के आधार पर होनी चाहिए: भगवान सिंह कुशवाहा