डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण वर्ल्ड स्कूल में एक दिवसीय पेरेंट्स ओरियंटेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। कोरोना काल के समय से लगभग बंद पड़े कार्यक्रमों के बाद यह पहला ऑफलाइन कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य को संवारने में अभिभावकों की सबसे बड़ी भूमिका होती है ।उसके बाद ही विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन दिया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं नृत्य के साथ हुआ जिसे विद्यालय के छात्रों ने अत्यंत ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय की अब तक की यात्रा पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस दौरान छात्रों द्वारा वृक्षारोपण एवं उसके महत्व को लेकर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई साथ ही फूल सजावट से जुड़े विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने अपने टैलेंट का परिचय दिया ।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्रदूषण मुक्त वातावरण को लेकर स्केटिंग के खेल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ गौतम भट्टाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में 200 से अधिक अभिभावक उपस्थित हुए । कार्यक्रम के दौरान ग्यारहवीं क्लास की 2 छात्राओं तूलिका एवं रिया को विद्यालय प्रबंधन की ओर से डॉ संगीता कुमारी एवं मोनिका सिंह ने उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)