डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। नगर परिषद डेहरी डालमियानगर चुनाव को ले अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी चंद्रिमा अत्रि ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी खुद सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर मामले की जानकारी दें। जिस मतदान केंद्र पर कोई कमी हो, उसे तत्काल दूर करने का प्रयास हो। साथ ही मतदान केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय एवं रैंप की व्यवस्था आदि सुविधाओं की जांच करें। जहा कोई कमी पर पाई जाए, वहां व्यवस्था तत्कालदुरुस्त करें, ताकि मतदान कर्मियों और दिव्यांग मतदाता समेत अन्य मतदाताओं को बूथों तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो ।
अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने पर तत्परता से दूसरी ईवीएम बदलने का कार्य किया जाए तथा मतदान के समय मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसका भी ख्याल रखे। बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डेहरी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, तिलौथू बीडीओ संजय कुमार, अकोढ़ीगोला बीडीओ अरुण कुमार सिंह समेत सभी सेक्टर पदाधिकारी व चुनाव कर्मी उपस्थित थे।
(रिपोर्ट, तस्वीरः निशांत राज)