डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन सभी लोगों को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया हैं।
इसमें सुरक्षित चुनाव चिन्ह के चलते सीपीआई (एमएल) और बसपा के प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल मिला हैं। लेकिन अन्य छोटे दलों के उम्मीदवारों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।
आपको को बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को धीरज कुमार सिंह को हाथी और कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (एमएल) के प्रत्याशी राजा राम सिंह को तीन सितारा वाला झंडा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं।
इसके अलावा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को गैस सिलेंडर, राष्ट्र सेवा दल के प्रत्याशी प्रदीप कुमार जोशी को अलमारी,तो पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमो के प्रत्याशी अजित कुमार सिंह को एयरकंडीशनर, भारतीय आम अवाम पार्टी के प्रत्याशी अवधेश पासवान को शिमला मिर्च, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट के प्रत्याशी प्रयाग पासवान को बैटरी टार्च चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ हैं।
वहीं आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी प्रियंका प्रसाद चौधरी को पतंग, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के प्रत्याशी राजेश्वर पासवान को शतरंज बोर्ड, जन जनवादी पार्टी के प्रत्याशी विकास विनायक को आरी तो निर्दलीय के प्रत्याशी पवन सिंह को कैंची, निर्दलीय के प्रत्याशी इंद्र राज रौशन को बल्ला और निर्दलीय के प्रत्याशी राजा राम सिंह को गैस का चूल्हा चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ हैं।