दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किए गए। सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओमप्रकाश कुमार,शिक्षक शहीद हुसेन, शौरभ कुमार, भीम कुमार, हिमांशु शास्त्री ने संयुक्त रूप फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर तथा केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश फयलाते हैं। संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। नृत्य संगीत आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। विद्यार्थी द्वारा शिक्षकों का विभिन्न प्रकार का खेल का भी आयोजन किया गया। चार तरह के खेल खेले गए। चार खेल में तीन खेल संस्था के निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने जीता। विजेता प्रतिभागियों को छात्र छात्राओं द्वारा सम्मानित किया गया। सभी शिक्षको ने शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का देखरेख विद्यार्थी अनूप कुमार दुबे, विपिन कुमार, अनुराग, भोलू, सोनू, प्रिंस, अंबुज, राकेश, विशाल, निशांत, मीरा, अदिति, ख़ुशी, डॉली, पम्मी, सिम्पी, सुनयना, ममता संजू, आलिया प्रवीण, तमाना प्रवीण, अरफा सबनम, सोनम, टोनी, सोभा, सोनी काजल, सबीता, बबिता, प्रियम, मनीष, रेनू कुमारी, मिशा भारती आदि विद्यार्थी ने कार्यक्रम को सफल बनाया एवं अपनी विचार को रखा।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)