कृषि अनुसंधान परिसर ने मनाया विश्व खाद्य दिवस

विश्व खाद्य दिवस 2024

पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में बुधवार को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने बताया कि विश्व खाद्य दिवस 2024 की थीम ‘बेहतर जीवन और बेहतर भविष्य के लिए भोजन का अधिकार’ रखी गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को भोजन में विविधीकरण लाने तथा बेहतर और स्वस्थ भोजन क्यों जरूरी है, इसके प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर डॉ. दास ने खाद्य उत्पादन के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य के महत्त्व पर भी जोर दिया और बताया कि इसमें कृषि वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह भी बताया कि हमें मिलकर ‘भोजन की शून्य बर्बादी’ जैसी पहल पर गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ब्रह्मकुमारी संस्था से रविन्द्र भाई, मधु बहन एवं रूपा बहन उपस्थित थीं। रविन्द्र भाई ने अपने वक्तव्य में खाद्य उत्पादकता के साथ-साथ पौष्टिकता की महत्ता पर जोर दिया। मधु बहन ने बताया कि भोजन को भगवान मानकर ग्रहण करना चाहिए एवं स्वस्थ भोजन से ही स्वस्थ तन और मन की प्राप्ति होती है। उन्होंने शाश्वत योगिक खेती के बारे में भी ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

भूमि एवं जल प्रबंधन के प्रभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने में कृषकों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, युवाओं, सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के योगदान का जिक्र किया एवं विश्व खाद्य दिवस पर आधारित अपनी स्वरचित कविता सुनाई। संस्थान के अन्य प्रभागाध्यक्षों ने भी खाद्य उत्पादकता, खाद्य विविधता, खाद्य सुरक्षा एवं खाद्य उपलब्धता पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व, डॉ. धीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उपस्थित प्रतिभागियों को विश्व खाद्य दिवस के महत्त्व पर संक्षिप्त जानकारी दी।डॉ. कुमारी शुभा, वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में आईएआरआई पटना हब के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी, संस्थान के कर्मचारी व अन्य लोगों ने भाग लिया।

  • Related Posts

    आईएआरआई पटना हब के नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन

    पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में संचालित आईएआरआई पटना हब के बी.एससी. (प्रतिष्ठा) कृषि के 17 नवप्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन…

    झारखंड में विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा

    झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को और दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट रांची (झारखंड) डॉ. अजय ओझा। चुनाव आयोग ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    आईएआरआई पटना हब के नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन

    आईएआरआई पटना हब के नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन

    झारखंड में विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा

    कृषि अनुसंधान परिसर ने मनाया विश्व खाद्य दिवस

    कृषि अनुसंधान परिसर ने मनाया विश्व खाद्य दिवस

    एनएमसीएच में परिचय सत्र के साथ ही चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई का शुभारंभ

    एनएमसीएच में परिचय सत्र के साथ ही चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई का शुभारंभ

    जीएनएसयू में दी गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी

    जीएनएसयू में दी गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी

    आयुष मंत्रालय के पहले 100 दिनों की गिनाई उपलब्धियों

    आयुष मंत्रालय के पहले 100 दिनों की  गिनाई उपलब्धियों