डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। 26 जनवरी को लेकर शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के पुलिसकर्मी पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। वहीं सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश के बताया कि शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुरी के पुलिसकर्मी 26 जनवरी को लेकर अलर्ट मोड में रहेंगे। उन्होंने बताया कि चारों जिलों के एसपी को गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।धार्मिक, पुरातात्विक स्थलों, होटलों, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट, झुग्गीबस्तियां बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। होटल में रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करवाये। किसी भी संदिग्ध के बारे में सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें।
उन्होंने आमजनों से भी आह्वान किया है अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दें ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा है कि सरस्वती पूजा को ले पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। जिलों के एसपी से सभी थानों में शांति समिति की बैठक कराने व मूर्ति विसर्जन की तिथि, पूजा पंडालो की प्रतिवेदन देने को कहा गया है। बताया कि पूजा के दौरान जहां भी सांप्रदायिक दंगे हुए है उन कांडों को निष्पादित करने को कहा गया है। असामाजिक तत्वों पर धारा 126 बीएमएस के तहत निरोधात्मक कारवाई करने व बॉन्ड भरवाने का निर्देश दिया गया है।
संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च कराने को भी कहा गया है।सरस्वती पूजा में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजानेवाले पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई को भी कहा गया है ।
-निशांत राज