डेहरी-आन-सोन (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के वार्ड संख्या 15 में संचालित दो जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 15 के सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली विक्रेता अनिल कुमार तथा विश्वनाथ प्रसाद की अनुज्ञप्ति को रद की गई है। यह कार्रवाई प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में की गई है। कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देने की दर्ज कराई गई शिकायत की गई थी, जिसकी जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से कराई गई थी।
जीएनएसयू–एएसजीआई हॉस्पिटल के बीच एमओयू, ऑप्टोमेट्री छात्रों को मिलेगा क्लिनिकल ट्रेनिंग व प्लेसमेंट का अवसर
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) और ए. एस. जी. आई हॉस्पिटल के बीच ऑप्टोमेट्री छात्रों को क्लिनिकल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट उपलब्ध कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता…






