
पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर परिसर में राष्ट्रभक्ति और गौरव का अद्भुत वातावरण बना रहा, जब सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का गायन कर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम्’ मात्र एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए संस्थान की प्रगति में योगदान देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में सभी प्रभागों, अनुभागों, प्रकोष्ठों एवं इकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, साथ ही आईएआरआई पटना हब के छात्र उपस्थित रहे।
इसी क्रम में संस्थान के कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केन्द्र, राँची; कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़; तथा कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर में भी सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया और सभी के भीतर मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना और दृढ़ हुई।






