
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- विषेश संवादाता। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत संचालित हस्त-शिल्प विभाग एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कौशल विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में कौशल विकास प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 270 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. कुमार आलोक प्रताप, सहायक कुल सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी की निदेशक डॉ. संगीता सिंह, शैल एग्री की निदेशक डॉ. मोनिका सिंह तथा नारायण स्किल डेवलपमेंट की निदेशक निरुपमा सिंह सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि कौशलयुक्त व्यक्ति के लिए रोजगार के अवसर स्वतः सृजित होते हैं। हुनर न केवल व्यक्ति और उसके परिवार के विकास का माध्यम बनता है, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करता है।

उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि प्राप्त प्रशिक्षण को और अधिक उन्नत बनाने के लिए विशेषज्ञों से निरंतर सीखते रहें, ताकि वे भविष्य में एक बेहतर सृजनकर्ता बन सकें।कार्यक्रम का संचालन नारायण स्किल डेवलपमेंट सेंटर के तकनीकी प्रमुख सूरज कुमार ने किया, जबकि केंद्र के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों के साथ फोटो सेशन भी आयोजित किया गया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू






