जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन का ब्लू प्रिंट तैयार, पार्टी रणनीति में जुटी,

पटना/डेहरी-आन-सोन (बिहार)-कार्यालय प्रतिनिधि। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने संगठन पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने और समाज के आखिरी छोर तक पार्टी नीतियों का प्रचार करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ताओं के जिला स्तरीय और प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का ब्लूप्रिंट तैयार कर सम्मेलनों को सफल बनाने की रणनीति में जुट गई है। दोनों स्तर के सम्मेलनों के लिए तिथि और संचालनकर्ता समिति की घोषणा कर दी गई है। सभी 39 जिलों में एक अक्टबूर से आठ अक्टूबर तक जिला स्तरीय सम्मेलन होंगे, जिसकी मानीटरिंग के लिए छह समितियों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय सम्मेलन के बाद प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन सारण, तिरहुत, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, मगध, पटना में क्रमश: 25 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक होगा।

रोहतास जिला में एक अक्टूबर को होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामबिहारी राम की ओर से सोनमाटी-कार्यालय को वाट्सएप पर भेजी गई सूचना के अनुसार, रोहतास (01 अक्टूबर), कैमूर (02 अक्टूबर), भोजपुर (03 अक्टूबर), बक्सर (04 अक्टूबर), सारण (05 अक्टूबर), सिवान (06 अक्टूबर), और गोपालगंज (08 अक्टूबर) में होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की संचलान समिति का नेतृत्व परिवहन मंत्री संतोष निराला कर रहे हैं, जिनके नेतृत्व वाली समिति में शिवाधार पासवान, श्यामबिहारी राम, शिवकुमार मांझी, सविता नटराज, चंद्रशेखर पासवान, कुशेश्वरदत्त तांती, रामेश्वर रजक शामिल हैं। इन जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलनों के लिए प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा व श्वेता विश्वास बनाई गई हैं, जबकि इसके मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह को बनाया गया है।
जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय व नालंदा जिला
संसदीय दल के उप नेता एवं संगठन (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, के नेतृत्व और देखरेख में जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय व नालंदा जिला का सम्मलेन होगा। इनके नेतृत्व में बनी कार्यकर्ता सम्मेलन समिति में विद्यानंद विकल, मनीष कुमार, रविज्योति कुमार, डा. हुलेश मांझी, पवन रजक व मनोज तांती हैं। इन जिलों के लिए प्रदेश स्तर पर डा. सुहेली मेहता एवं प्रगति मेहता को प्रवक्ता बनाया गया है, जबकि डा. नवीन कुमार आर्य मुख्यालय प्रभारी बनाए गए हैं।
अरवल, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, गया व जहानाबाद जिला
राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक श्याम रजक के नेतृत्व में अजय पासवान, ललन भुईयां, राजेन्द्र नट, रूबेल रविदास, रविन्द्र तांती, सुरेंद्र रजवार व वर्मा कुमार की कार्यकर्ता संचालन समिति अरवल, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, गया व जहानाबाद जिला में मानीटरिंग करेगी। इन जिलो के मुख्यालय प्रभारी चंदनकुमार सिंह है और राजीव रंजन प्रसाद, डा. उपेन्द्र प्रसाद, डा. अजय आलोक प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं।

सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार व पू्र्णिया
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभाग के मंत्री रमेश ऋषभदेव के नेतृत्व में रामलषण राम रमन, सीताराम दास, रत्नेश सादा, वीणा भारती, अचमित ऋषिदेव, मुन्ना चौधरी, हरेंद्र तांती व रामगुलाम राम की संचालन समिति सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार व पू्र्णिया की प्रभारी है। इन जिलों के मुख्यालाय प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह और प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल व डा. भारती मेहता हैं।
समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली
भवन निर्माण विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के नेतृत्व में मंजू देवी, कमल करोड़ी, गजेन्द्र मांझी व राजेश्वर चौपाल वाली संचालन समिति समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली की कार्यकर्ता सम्मेलन की देख-रेख करेगी। इस समिति में परमहंस कुमार मुख्यालय प्रभारी और अरविन्द निषाद प्रदेश प्रवक्ता हैं।
बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगडिय़ा व शेखपुरा
इसी तरह बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगडिय़ा व शेखपुरा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन पूर्व मंत्री रहे विधान परिषद के सदस्य अशोक चौधरी के नेतृत्व में बनाई गई राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह, शशिभूषण हजारी, रामचंद्र सदा, हिमराज राम, तूफानी राम व गरीबदास तांती की समिति करेगी। इन जिलों के प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार हैं।

तस्वीर व रिपोर्ट : निशान्त राज

संपादन : कृष्ण किसलय

Share
  • Related Posts

    सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आईसीएआर परिसर पटना में गूंजा ‘एकता का संदेश’

    पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में आज लौह पुरुष एवं भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य…

    Share

    एकता के प्रतीक लौह पुरुष पटेल की 150वीं जयंती पर जदयू ने किया माल्यार्पण

    सासाराम (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) रोहतास जिला इकाई…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आईसीएआर परिसर पटना में गूंजा ‘एकता का संदेश’

    सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर  आईसीएआर परिसर पटना में गूंजा ‘एकता का संदेश’

    एकता के प्रतीक लौह पुरुष पटेल की 150वीं जयंती पर जदयू ने किया माल्यार्पण

    स्वच्छता से सेवा तक: कृषि अनुसंधान परिसर पटना में चला विशेष सफाई अभियान

    स्वच्छता से सेवा तक: कृषि अनुसंधान परिसर पटना में चला विशेष सफाई अभियान

    छठ पूजा का शुभारंभ नहाय-खाय से, सूर्य आराधना और लोक परंपरा में डूबा पूरा बिहार