दाउदनगर (औरंगाबाद)-कार्यालय प्रतिनिधि। अनुमण्डल प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को विवेकानंद चाइल्ड गाइडेंस सेंटर में सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक डा. शम्भू शरण सिंह ने इसके लिए विद्यार्थियों को शुभकामना दी। कहा कि विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए समय और समाज के अनुरूप विद्यालय की ओर से सतत प्रयास जारी है। विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं की टीम इस दिशा में कार्यरत है कि बच्चे बेहतर करने के लिए कैसे प्रेरित हो सकेें? बच्चों के विकास में ही समाज का विकास निहित है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। दाउदनगर के इतिहास लेखक उपेन्द्र कश्यप ने भी बच्चों को सम्मानित किया।
स्वर्णकार विकास संघ का चुनाव, अध्यक्ष बने सुधीर सोनी
ओबरा (औरंगाबाद)-सोनमाटी संवाददाता। औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड में स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण प्रसाद और शिवनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में स्वर्णकार विकास संघ का गठन किया गया। सर्वानुमति से स्वर्णकार विकास संघ के लिए ओबरा के अध्यक्ष सुधीर सोनी, उपाध्यक्ष संतोष सोनी, अमित सोनी, महासचिव सुनील सोनी, सचिव शिवशंकर सोनी, सह सचिव बिकु सोनी, कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता आकाश कुमार सोनी बनाए गए। स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ सदस्य चन्द्रभूषण सोनी ने कहा कि एकजुटता में बल है। स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अमित सोनीस्वर्णकार विकास संघ स्वर्णकार समाज के लोगों के सुख-दुख में भरसक खड़ा रहने का प्रयास करेगा।