
सासाराम (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा शनिवार को आयोजित दैनिक लोक साक्षात्कार में कुल दस व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनी गईं। प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
साक्षात्कार के दौरान ओम प्रकाश चौरसिया (होटल डिलक्स, सासाराम चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष एवं रोहतास शांति समिति के सदस्य) ने अतिक्रमण हटाने और सासाराम रेलवे स्टेशन पर यातायात व्यवस्था सुधार से संबंधित आवेदन सौंपा।
करगहर प्रखंड के बलभद्रपुर निवासी देवमुनि सिंह ने छूटी हुई जमाबंदी सुधार की मांग की, वहीं शिवसागर प्रखंड के कझाँव गाँव के राजु कुमार ने भूमि विवाद निपटारे की गुहार लगाई। उक्त तीनों आवेदनों को आगे की कार्रवाई हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया।
इसके अलावा सासाराम नगर थाना क्षेत्र के शाहजलालपीर निवासी, स्व. सतार अंसारी की पत्नी खुदैजा बीबी ने परिचारी पद पर कार्यरत अपने पुत्र के स्थानांतरण से संबंधित आवेदन दिया, जिसे शीघ्र निष्पादन हेतु स्थापना उप समाहर्ता, रोहतास को निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि ‘‘प्रत्येक शिकायत का न्यायपूर्ण व समयबद्ध निष्पादन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
शेष सभी आवेदनों को भी अविलंब निपटान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट, तस्वीर: टिपु सुलतान)






