डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। डीडीयू रेल मंडल (डीआरएम) की अध्यक्षता में आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक में डेहरी रेलवे स्टेशन के सर्वांगीण विकास और यात्री सुविधाओं के विस्तार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में भाजपा नेता एवं डीआरयूसीसी सदस्य बबल कश्यप ने स्थानीय नागरिकों की ओर से महत्वपूर्ण मांगें रखीं, जिन्हें रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया।
कश्यप ने पाली पुल का शीघ्र परिचालन आरंभ करने की मांग की, जिससे यात्रियों और आम नागरिकों को सुगम आवाजाही मिल सके और वर्तमान में हो रही असुविधा दूर हो।साथ ही उन्होंने स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर),लिफ्ट व अन्य यात्री सुविधाओंको जल्द क्रियान्वित करने पर जोर दिया।
रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस का डिहरी स्टेशन पर ठहराव,दुर्गियाना एक्सप्रेस तथा आरा–सासाराम पैसेंजर का डेहरी-ऑन-सोन पूर्व तक विस्तार व अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किए जाने की मांग रखी।
इसके अलावा, कश्यप ने डालमियानगर रेल कारखाने को पुनः चालू करने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई। उन्होंने कहा कि इससे डेहरी और डालमियानगर क्षेत्र में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को नई गति मिलेगी। मंडल रेल प्रबंधक और बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक और संवेदनशील रुख अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- निशांत राज






