दाउदनगर /डेहरी-आन-सोन-(निशांत राज/ओम प्रकाश)। सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद का दाउदनगर में कई घंटे तक असर देखा गया। अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति के तत्वाधान में भखरुआं मोड़ पर करीब दो घंटे तक चक्का जाम रखा गया। इसमें भीम आर्मी एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। बंद समर्थक नगर पर्षद कार्यालय के पास इकट्ठा हुए, जहां से नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार होते हुए भखरुआं मोड़ पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया। चारों पथों में आवागमन को करीब दो घंटे तक बाधित कर दिया। पूर्व प्रमुख राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र पासवान, विजय पासवान, पवन कुमार पप्पी, देवराज पासवान, विजय कुमार निराला, रमेश पासवान, शिव सागर रविदास, संजय पासवान, सुनील कुमार, गणेश कुमार, अंतू कुमार, कृष्णा कुमार, मुन्ना कुमार, अंतु कुमार समेत काफी संख्या में बंद समर्थक उपस्थित रहे। भाकपा माले के पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, खेग्रामस के पूर्व जिला सचिव राजकुमार भगत, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव, टाउन सचिव बिरजू चौधरी, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, असलम अंसारी, लक्ष्मी मेहता समेत अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला कहीं से भी उचित नहीं है।
डेहरी-आन-सोन : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति व भीम आर्मी के बैनर तले बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र में भारत बंद समर्थकों ने जुलूस निकाल व सड़क जाम कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने डेहरी आंबेडकर चौक, थाना चौक, स्टेशन रोड, चूना भठ्ठा सहित जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त करने की मांग की। बस पड़ाव से वाहनों का परिचालन ठप रहा। इस दौरान निजी स्कूल भी बंद रहे।