डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष संवाददाता।
जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में गुरुवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान परिदृश्य में हिंदी पत्रकारिता की संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में दैनिक हिंदुस्तान रांची के वरिष्ठ पत्रकार व राज्यस्तरीय अंपायर अजय कुकरेती ऑनलाइन उपस्थित हुए। कार्यक्रम के शुरूआत में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में हिन्दी पत्रकारिता में हिन्दी भाषा के उत्थान पर जोर देते हुए कहा कि आज कल लोग पूर्ण रूप से हिन्दी शीर्षक भी नहीं लिख पाते हैं। वर्तमान समय में हिन्दी पत्रकारिता बुरे दौर से गुजर रही है इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। हम हिन्दी पत्रकारिता के योगदान को भूल जाते हैं जबकि देश के स्वाधीनता आंदोलन में हिन्दी पत्रकारिता की विशेष भूमिका रही है। यह हमारा दुर्भाग्य है कि आज की नई पीढ़ी इतने बड़े गर्व के विषय को हेय दृष्टि से देख रही है। मुख्य वक्ता श्री अजय कुकरेती ने अपने संबोधन में हिन्दी पत्रकारिता के सरल इतिहास को बताने से लेकर आज के हिन्दी पत्रकारिता के ज्वलंत मुद्दे को उठाया। उन्होंने एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा कि हिंदी पत्रकारिता आज के बाजारवाद के युग में बैलेंस करके चलाया जा सकता है। श्री कुकरेती ने आज के अपने समृद्ध संबोधन से पत्रकारिता के छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह ने किया और विश्विद्यालय परिवार का धन्यवाद दिया की उन्हें ऐसे कार्यक्रम करने की अनुमति मिली। उन्होनें इस बदलते डिजिटल युग में हिंदी को ऑनलाइन अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. संकर्षण परिपूर्णन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ स्मृति ने किया। वहीं पत्रकारिता तथा जनसंचार विभाग के इस कार्यक्रम में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता तथा जनसंचार विभाग के सारे छात्र मौजूद रहें । देश के अन्य विश्वविद्यालय से भी लोग ऑनलाइन जुड़े रहें।
(रिपोर्ट, तस्वीर: भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)