

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) के अन्तर्गत 8 मार्च से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता नारायण युवोत्सव -2025 का समापन सोमवार को हो गया। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सभी संकाय के छात्रों द्वारा अनुशासित एवं खेल भावना से कार्यक्रम को संपादित किया जाना हम सबको गौरवान्वित कर रहा है। इसी प्रकार हमेशा आयोजन को सफल बनाने में छात्रों की भूमिका होनी चाहिए।
नारायण युवोत्सव 2025 में हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के अनुसार बास्केटबॉल में छात्रों की टीम में नारायण मेडिकल कॉलेज विजेता रहा जबकि फार्मेसी कॉलेज उपविजेता रहा।इसी प्रकार छात्राओं के प्रतिस्पर्धा में नारायण वर्ल्ड स्कूल प्रथम जबकि प्रबंधन संस्थान द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी में कृषि विज्ञान के छात्रों ने बाजी मारी जबकि छात्राओं में प्रबंधन की टीम विजयी रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नारायण मेडिकल कॉलेज के छात्र विजई रहे जबकि छात्राओं के प्रतियोगिता में प्रबंधन ने बाजी मारी। फुटबॉल नारायण मेडिकल कॉलेज के नाम रहा।

इसी प्रकार क्रिकेट में फार्मेसी के छात्रों ने बाजी मारी जबकि नारायण मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने जीत हासील की। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में फार्मेसी के छात्र विजई रहे वहीं नर्सिंग की छात्राएं विजयी रही। जबकि शतरंज में नारायण मेडिकल कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं दोनों ही कप को अपने नाम किया। बैडमिंटन के एकल प्रतियोगिता में विधि संकाय के छात्र विजई रहे जबकि डबल में नारायण मेडिकल कॉलेज ने विजय हासिल की। इसी प्रकार छात्राओं में सिंगल और डबल दोनों ही खिताब नारायण मेडिकल कॉलेज के नाम रहा। एथलेटिक्स में प्रबंधन की स्पृहा बदानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर की रेस, डिस्कस थ्रो एवं शॉट पुट तीनों में विजय हासिल की जबकि भाला फेंक में नर्सिंग के सोनम पांडे छात्राओं में तथा आशीष कुमार छात्रों में विजयी रहे।
कार्यक्रम के समन्वयक राजीव रंजन, खेल अधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं सहायक खेल अधिकारी पूजा कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, कुलपति डॉ. प्रोफेसर महेंद्र कुमार सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, शैक्षणिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह, डॉ. संगीता सिंह, डॉ. मोनिका सिंह एवं निरुपमा सिंह की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)