डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। बिहार के युवाओं में वह क्षमता है कि वे बिहार को बदल सकते हैं और सफलता की ऊंचाई को छू सकते हैं। इसके लिए जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन की, प्रेरणा की एवं सहयोग की। इसके लिए लेट्स इम्पायर बिहार गतिमान है एवं बिहार के युवाओं को मंजिल की ओर ले जाने हेतु नियमित रूप से प्रेरित कर रहा है। उक्त बातें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं आईजी बिहार पुलिस विकास वैभव ने शनिवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा शिक्षा छात्रों द्वारा आयोजित मेटामोरफोसिस कार्यक्रम के मेटा टॉक में छात्रों को संबोधित कर कहा।
इस कार्यक्रम में नारायण मेडिकल कॉलेज के अलावा बिहार और झारखंड के लगभग एक दर्जन मेडिकल कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विकास वैभव ने चिकित्सा छात्रों को कहा कि आए दिन हो रहे नए शोधों और नई खोज के प्रति हमेशा जागरूक रहे एवं बिहार को चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने चिकित्सा छात्रों को नौकरी प्रदान करने वाला बनने के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. महेंद्र कुमार सिंह ने विकास वैभव को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने विकास वैभव द्वारा यहां समय देने और छात्रों को संबोधन करने के लिए आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न खेलकूदों का कार्यक्रम चल रहा है साथ ही कल रात डीजे नाइट पर छात्र रात भर झूमते रहे। कार्यक्रम के समन्वयक डा. कुमार अंशुमान ने बताया कि आज रात स्टार नाइट कार्यक्रम है जिसमें कई नामी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच खेलों की प्रतियोगिता भी अंतिम चरण में है और कई टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच चुकी हैं जिनका आखिरी मुकाबला कल दिन में संपन्न हो जाएगा।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)