

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। राम जन्मभूमि अयोध्या में स्थापित रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक साल पूरा होने के अवसर पर जिले के जमुहार में चल रहे नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ एवं प्राणप्रतिष्ठा समारोह में विशेष पूजा अर्चना एवं हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित मंदिर में राम दरबार भी स्थापित हुआ है। यहां स्थापित श्री राम दरबार, श्री शिव दरबार, राधा कृष्ण एवं श्री हनुमान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 24 जनवरी को होना सुनिश्चित है। इस अवसर पर प्रत्येक शाम आयोजित होने वाले रासलीला कार्यक्रम में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा मंगलवार की रात द्रौपदी चीर हरण तक की कथा हुई जबकि बुधवार की रात्रि में द्वापर युग का आतंक कंस वध का सफल मंचन किया जाएगा।
इस आयोजन में आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में नर नारी रासलीला कार्यक्रम देखने तथा यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने हेतु पधार रहे हैं। यज्ञ का समापन 26 जनवरी को होगा जब दोपहर में समापन हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महावीर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व राज्यसभा सांसद तथा मंदिर के ट्रस्टी गोपाल नारायण सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)