
पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी में अधिकाधिक कार्य करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध का प्रतीक है। उन्होंने सभी को दैनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी।
समारोह में डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष (फसल अनुसंधान) और डॉ. उज्ज्वल कुमार, प्रभागाध्यक्ष (सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार) ने हिंदी के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने वैज्ञानिक उपलब्धियों को हिंदी माध्यम से आमजन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान हिंदी पखवाड़ा-2025 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन का संचालन और समन्वय डॉ. शिवानी (प्रधान वैज्ञानिक) और उमेश कुमार मिश्र (हिंदी अनुवादक) सहित समिति के अन्य सदस्यों ने किया।समापन कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और आईएआरआई पटना हब के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।
🟢
Meta Description (SEO)
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में हिंदी पखवाड़ा-2025 का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों व कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही और प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया।
🟢 SEO Keywords
हिंदी पखवाड़ा 2025 पटना, आईसीएआर पटना हिंदी पखवाड़ा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना समाचार, हिंदी दिवस समारोह 2025, ICAR Patna Hindi Fortnight, हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह, पटना शोध संस्थान कार्यक्रम






