डिहरी विधानसभा क्षेत्र : आखिर किसे मिलेगी राजद की हरी झंडी, गठबंधन में कांग्रेस की दावेदारी भी मजबूत

पटना/डेहरी-आन-सोन (बिहार)-सोनमाटी टीम। अलकतरा घोटाला में पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के रांची जेल जाने के बाद बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत डिहरी विधानसभा क्षेत्र फिलहाल राजद के लिए हाट-सीट बन गया है, क्योंकि मोहम्मद इलियास हुसैन की गैर-मौजूदगी में इस क्षेत्र से अनेक दावेदार सामने आ गए हैं। इलियास हुसैन की बिहार विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दिए जाने के बाद अब डिहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होगा। पहले इलियास हुसैन की मौजूदगी के कारण उनके सिवा इस सीट पर किसी की दावेदारी नहीं होती थी। यह तो स्वाभाविक है कि इलियास हुसैन राजद में अपने दशकों के राजनीतिक योगदान के मद्देनजर अपने बेटे फिरोज हुसैन के लिए टिकट चाहते हैं। राजद के प्रदेश महासचिव फिरोज हुसैन को अखबार में बड़े विज्ञापन में बतौर भावी प्रत्याशी पेश भी किया जा रहा है। 1980 से 2017 तक तीन बार छोड़कर चार दशकों तक लगातार इस विधानसभा क्षेत्र से एक ही नेता (इलियास हुसैन) के प्रतिनिधित्व और फिर उनके बेटे के लिए भी राह बनाने, त्याग करने के सवाल पर स्थानीय राजद कार्यकर्ता  सवाल खड़ा करते हैं कि बाप के दागी होने के बावजूद उसका बेटा ही क्यों ? क्या यह राजतंत्र है कि अल्पसंख्यक समाज से दूसरा अपेक्षाकृत योग्य प्रत्याशी नहीं होगा ? अभी तक तो बेटे की राजनीतिक भू्मिका डिहरी विधानसभा क्षेत्र को अपनी सरजमीं की तरह नहीं रही है, भले ही पढ़े-लिखे फिरोज हुसैन नई पीढ़ी के ध्वजवाहक हों। स्थानीय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण फिरोज हुसैन का तरह-तरह से विरोध भी शुरू हो गया है। यादव समाज के लोग अधिक अग्रसर है कि अब टिकट इस समाज के किसी योग्य प्रतिनिधि को मिले। इसके लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं की भीड़ स्थानीय नेताओं के दरवाजों तक पहुंचने लगी है। फिलहाल तो राजद के प्रबल यादव-मुस्लिम समीकरण और इलियास हुसैन के प्रभाव के कारण फिरोज हुसैन का पलड़ा ही भारी लगता है। फिर भी यह भविष्य के गर्भ में है कि राजद आलाकमान का फैसला क्या होता है?

मगर अंसारी समाज के प्रतिनिधित्व को इच्छुक है गठबंधन में शामिल कांग्रेस

दूसरी ओर, डिहरी विधानसभा क्षेत्र डिहरी विधानसभा क्षेत्र अल्पसंख्यकों में अंसारी बिरादरी की संख्या अधिक होने के कारण गठबंधन में शामिल कांग्रेस का जोर इस बात पर है कि यहां से अंसारी समाज को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। कांग्रेस यहां से इस समाज के योग्य दावेदार मरहूम अब्दुल क्यूम अंसारी के पोता नई पीढ़ी के प्रतिनिधि तनवीर हसन को मानती है। मोमिनों के राष्ट्रीय नेता अब्दुल क्यूम अन्सारी आजादी के आंदोलन के मशहूर सेनानी थे और उन्होंने आजादी के बाद डिहरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर बिहार सरकार में बतौर मंत्री कार्य किया था। उनके पुत्र खालिद अनवर अंसारी भी डिहरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, मगर वह अब अपने बेटे तनवीर हसन के लिए टिकट के इच्छुक हैं। इसके लिए वह पिछले साल से डिहरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय भी हैं।

यादव समाज की दावेदारी के लिए नेताओं की रांची यात्रा

डालमियानगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदुवंशी सेना ने कहा है कि अब डिहरी विधानसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदुवंशी सेना की बैठक डालमियानगर ईएसआई कृष्ण मंदिर परिसर में  नंद यादव की अध्यक्षता और धनजी यादव के संचालन में हुई। बैठक में सवाल खड़ा किया गया कि जिसे विधानसभा क्षेत्र का भूगोल पता नहीं, जो यहां के कार्यकर्ताओं से कभी संपर्क में नहीं रहा, उसे टिकट क्यो? जाहिर है कि बैठक में अलकतरा घोटाला के सजायाफ्ता पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन का विरोध किया गया और यादव प्रत्याशी की दावेदारी को हवा दी गई। दूसरी तरफ, तेतराढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया हरिराम यादव ने तो साफ तौर पर फिरोज हुसैन को टिकट नहीं देने की मांग लालू प्रसाद यादव से की है। इस सिलसिले मे हरिराम यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद से मिलने रांची भी गए। समझा जाता है कि इन्होंने अपना दावा पेश किया है।

महिला नेत्री ने भी टिकट की प्रत्याशा में पेश की  अपनी दावेदारी

पिछले दिनों डिहरी प्रखंड की प्रखंड प्रमुख पूनम यादव ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने बतौर महिला नेत्री डिहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की प्रत्याशा में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उनकी दावेदारी से राजद का अन्दरुनी  सियासी माहौल गर्म हो गया है। राजपूत, कुशवाहा जाति और अल्पसंख्यक समाज से अन्य दावेदारों ने भी टिकट पाने की प्रत्याशा में अपना-अपना पक्ष और समीकरण शीर्ष नेतृत्व के सामने रखा है। राजद में डिहरी विधानसभा से चुनाव लडऩे के इच्छुक और टिकट के दावेदारों में अशोक भरद्वाज, फतेहबहादुर सिंह, सिकंदर यादव, नकीब खान जैसे लोग भी हैं। फतेहबहादुर सिंह ने तो रालोसपा को छोड़कर राजद का दामन टिकट पाने की प्रत्याशा में ही थामा है। अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि डिहरी विधानसभा सीट से राजद का आलाकमान चुनाव लडऩे के लिए किसे हरी झंडी देता है?
आबादी के अनुसार सत्ता में भागीदारी हो : मोमिन कान्फ्रेन्स

उधर, बिहार स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेन्स (क्यू) की डेहरी-आन-सोन में बैठक में प्रस्ताव पारित कर विधानसभा चुनाव में आबादी के अनुसार सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता विपिन सिंह ने की। प्रस्ताव रखते हुए खुर्शीद अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक आबादी की 80 फीसदी आबादी अंसारी बिरादरी की है। इसलिए पहला हक इस बिरादरी का बनता है। महागठबंधन को चाहिए कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उसे उतनी भागीदारी दे। अधिवक्ता जावेद अख्तर, रामाशंकर प्रसाद, गिरिजानंदन सिंह, कृष्णा पासवान, असगर अली, जावेद अंसारी आदि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा में हिस्सेदारी के अनुरूप भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि तनवीर अंसारी डेहरी-आन-सोन के निवासी हैं। जबकि कई दशक से यहां के मतदाता पार्टी के फैसले के कारण जिसे मान देते रहे, वे स्थानीय नहीं हैं। बैठक में तनवीर हसन के दादा अब्दुल कयूम अंसारी के राज्य व राष्ट्रीय राजनीति मे योगदान का जिक्र किया गया और यह बताया गया कि उनकी शुचितापूर्ण राजनीति अनुकरणीय उदाहरण रही है। इसे ध्यान रखकर तनवीर अंसारी को टिकट मिलना चाहिए। डिहरी विधानसभा में अंसारी समाज की आबादी अधिक है।

(रिपोर्ट व तस्वीर : कृष्ण किसलय, साथ में उपेन्द्र कश्यप और निशान्त राज)

 

बाल विद्या मंदिर परिवार का रंगारंग मिलन समारोह

सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। नव वर्ष आगमन पर बाल विद्या मंदिर परिवार द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विद्या मंदिर परिवार के संरक्षक डॉ बुद्धनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत युवा गायक दिवाकर द्वारा प्रस्तुत गुरु वंदना से हुई। स्वाति श्रेया शर्मा ने कई गीत प्रस्तुत किए। अर्जुन कुमार ने हास्य-व्यंग्य कविता का पाठ किया। नन्हीं प्रियंका, बीनू, वृद्धि, प्रगति और ओमिषा ने फिल्मी गानों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाल विद्या मंदिर परिवार के सदस्य उपस्थित होकर रंगारंग सह मिलन समारोह का आनंद उठाया।
(रिपोर्ट व तस्वीर : अर्जुन कुमार)

 

95 साल पुरानी है कांग्रेस सेवादल की ध्वजरोहण परम्परा

सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। कांग्रेस सेवादल के द्वारा ध्वजवंदन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक सह चेयरमैन शिवशंकर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 1923 में नागपुर के झंडा सत्याग्रह आंदोलन से ही सेवादल का जुड़ा रहा है और उसी परम्परा में ध्वजवंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कांग्रेस सेवादल के जिला प्रभारी मार्कण्डेय सिंह ने सेवादल की सांगठनिक महत्ता पर प्रकाश डाला।
(सूचना व तस्वीर : सोनमाटी के व्हाट्सएप पर)

  • Related Posts

    बिहार की राजनीति जाती पर नहीं विकास के आधार पर होनी चाहिए: भगवान सिंह कुशवाहा

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार की राजनीति जाति आधारित नहीं बल्कि पूरी तरह से विकास के आधार पर होनी चाहिए। क्योंकि बिहार अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है, जो…

    योग ही जीवन है : करें योग, रहें निरोग

    डेहरी-आन-सोन- (कार्यालय प्रतिनिधि) । महिला कालेज डालमियानगर के परिसर में पतंजलि योग समिति द्वारा 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी उमाशंकर पासवान ने योग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सायंस कालेज में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया उद्घाटन

    सायंस कालेज में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया उद्घाटन

    डेहरी-डालमियानगर नगरपरिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    डेहरी-डालमियानगर नगरपरिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    संभावनाओं के द्वार खोलती है पंकज साहा की लघुकथाएं : सिद्धेश्वर

    संभावनाओं के द्वार खोलती है पंकज साहा की लघुकथाएं : सिद्धेश्वर

    एमआईबी ने बुलाई डिजिटल मीडिया एसआरबी की बैठक, डब्ल्यूजेएआई ने दिए अहम सुझाव

    एमआईबी ने बुलाई डिजिटल मीडिया एसआरबी की बैठक, डब्ल्यूजेएआई ने दिए अहम सुझाव

    केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा वैशाली जिले में दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

    केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा वैशाली जिले में दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

    बिहार की राजनीति जाती पर नहीं विकास के आधार पर होनी चाहिए: भगवान सिंह कुशवाहा

    बिहार की राजनीति जाती पर नहीं विकास के आधार पर होनी चाहिए: भगवान सिंह कुशवाहा