अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा के उन्ननयन और विश्व के प्रमुख देशों में हिंदी रचनाकारों को समादृत करने के विशिष्ट उद्देश्य के लिए गठित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का १४वां अधिवेशन जयपुर (राजस्थान) में अक्टूबर 01 से अक्टूबर 12 तक होने जा रहा है। वरिष्ठ साहित्यकार एवं अंतराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के संयोजक जयप्रकाश मानस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के इस अधिवेशन में हिंदी भाषा और साहित्य से संबंधित अनेक समस्याओं-मुद्दों पर देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्वान विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। अधिवेशन में हिंदी साहित्य के श्रीवृद्धि और प्रसार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले अनेक विद्वानों को सृजनडाटकाम की ओर से सम्मानित किया जाएगा। 14वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के अध्यक्ष देश-विदेश में समादृत सुप्रसिद्ध आलोचक डा. खगेन्द्र ठाकुर हैं।
-सोनमाटी समाचार