डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में नवागत छात्र छात्राओं में प्रतिभा खोज हेतु ‘टैलेंशिया’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एम ० एल ० वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कुलपति महोदय ने छात्र छात्राओं को उनके इस प्रयास के लिए सराहा एवं भविष्य में अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों में भी ऐसे ही ऊर्जा से सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया।
परीक्षा नियंता प्रो० कुमार अलोक प्रताप ने इस मौके में समस्त छात्र छात्राओं को भविष्य में और भी नई उचाईयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के निदेशक डॉ० ए० पी ० सिंह ने सभी माननीय अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत किया। छात्र छात्राओं में आपसी मेल एवं सहयोग की भावनाओं को प्रबल करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र छत्राओं ने किया जिसमे उन्होंने अपने कनिष्ठ कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को अपने प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया।
कार्यक्रम में नृत्य, गायन, अभिनय, कविता पाठ इत्यादि क्षेत्र में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को बहुत ही ऊर्जा के साथ मनाया एवं कनिष्ठ छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ छात्र छात्राओं को इतने अच्छे कार्यक्रम के संयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विभिन संस्थानों एवं विभागों के निदेशक, संकाय प्रमुखों, प्राचार्यों एवं विभागाध्यक्षों के साथ ही नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)