डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष प्रतिनिधि। वरीय पत्रकार ओम प्रकाश पांडे के निधन की खबर ने स्थानीय बुद्धिजीवियों, पत्रकारों व सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को शोकाकुल कर दिया। बेबाक पत्रकारिता करने वाले 58 वर्ष की आयु में बुधवार की शाम वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस लिया।
वरीय पत्रकार ओम प्रकाश पांडे के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मिडिया के सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख। पत्रकारों ने उनके विचारों को सामने रखा और पत्रकारिता व सामाजिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विदित हो कि स्व. पांडे कुछ समय से बीमार थे। इलाज के दौरान ही वाराणसी में उनका निधन हो गया। शालीन व सम्मोहक व्यवहार की बदौलत उन्होंने बौद्धिक वर्ग में विशिष्ट पहचान बनाई थी। मौके पर जगनारायण पांडे, मुकेश पांडे, सुरेंद्र तिवारी ,वारिस अली, मदन कुमार, रामअवतार चैधरी, विकास चन्दन, ओमप्रकाश कुशवाहा, गौतम कुमार, कमलेश कुमार, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, मनजीत सिंह, रवि कुमार, अनिल कुमार, सत्येंद्र कुशवाहा, संजय चैधरी, अशोक सिंह, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रिपोर्ट, तस्वीर : सुरेंद्र तिवारी , इनपुट : निशांत राज