गांधी जयंती के अवसर पर बिहार में बाल विवाह और दहेज के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत सोन अंचल के औरंगाबाद जिला अंतर्गत हसपुरा प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वेदप्रकाश व प्रखण्ड प्रमुख संजय मंडल के नेतृत्व में रैली निकाली गई और उपस्थित लोगों ने यह शपथ ली कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़का की शादी नही करेंगे, न ही ऐसे किसी आयोजन में शामिल होंगे, जहां बाल विवाह किया हो रहा हो या दहेज लिया-दिया जा रहा हो। कार्यक्रम में अंचलाधिकारी राकेश कुमार, जीविका सविता कुमारी, प्रखण्ड समन्वयक सुनील कुमार, जीपीएस सुरेश यादव, स्कॉउट एंड गाइड सुरेंद्र सिंह, साक्षर भारत के समन्वयक नरेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। समता उच्च विद्यालय मलहारा में भी प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में बाल विवाह व तिलक दहेज के विरुद्ध संकल्प लिया गया। एसके दीक्षित हरिजन संस्कृत उच्च विद्यालय बड़ौखर में सचिव तपेश्वर सिंह व प्रधानाध्यापक वैद्यनाथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
वेब रिपोर्टिंग : शम्भुशरण सत्यार्थी
वाट्सएप पर भी समाचार को दिया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।