पटना/डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है। 224 नगर निकायों में तीन पदों मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए नगर आवास एवं आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। जिसमे 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायतो के चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसकी गिनती 12 अक्टूरबर को होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसकी गिनती 22 अक्टूबर को होगी।
पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया
पहले चरण में नामांकन करने की तारीख 10 से 19 सितंबर तक है। संवीक्षा की तिथि 20 से 21 सितंबर तक है। वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 से 24 सितंबर है। चुनाव चिह्न 25 सितंबर को मिलेगा।
दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया
दूसरे चरण में नामांकन करने की तारीख 16 से 24 सितंबर तक है। समीक्षा की तिथि 25से 26 सितंबर तक है। वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 से 29 सितंबर है। चुनाव चिह्न 30 सितंबर को मिलेगा।
पहले चरण में 37 जिलों के 68 नगर परिषद, 88 नगर पंचायत और 3346 वार्ड में मतदान कराया जाएगा।दूसरे चरण में 23 जिलों के 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद, 49 नगर पंचायत और 1529 वार्ड में मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।