भेडिय़ा : रोहतास का पहला धुआंमुक्त गांव

921 घरों के गाँव के मुखिया को इंटरनेशनल फोरम में मिला सम्मान
पटना क्षेत्र  (बिहार-झारखंड) में  350 डिस्ट्रीब्यूटरों में डेहरी-आन-सोन के वितरक को मिला यह यश

डेहरी-आन-सोन (बिहार)-उपेन्द्र कश्यप। डेहरी अनुमंडल के मथुरी पंचायत का 921 घरों का गांव भेडिय़ा रोहतास जिले का पहला धुआंमुक्त गांव बन चुका है और इस गांव के सौ फीसदी घरों में कोयले नहीं, रसोई गैस का उपयोग होता है। जीटी रोड के किनारे स्थित पोड़े व कच्चे कोयले के कारोबार के कारण काली धूल व धुआं के लिए बदनाम भेडिय़ा-सखरा-पहलेजा गांवों में से एक गांव भेडिय़ा का धुआंमुक्त होना अहम बात इसलिए है कि यहां के बाशिंदों को जलावन का कोयला दशकों से आसानी से उपलब्ध रहा है। इंडियन आयल की पहल पर इस गांव के मुखिया और इंडेन (इंडियन आयल कारपोरेश्न) की अग्रणी वितरक एजेंसी मोहिनी इंटरप्राइजेज ने गांव को स्मोकलेस बनाने के लिए सघन संपर्क-श्रम के साथ प्रयास किया था। इंडियन आयल और अन्य राष्ट्रीय तेल कंपनियों के संयोजन में रांची में पिछले महीने आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेेंस में गांव के मुखिया कन्हैया राम (अब पूर्व) को महत्वपूर्ण अतिथि की तरह हवाई जहाज की यात्रा के साथ आमंत्रित कर और पंचतारा होटल (रेडीशन ब्लू होटल) में ठहरा कर सम्मानित किया गया। 2006 से 2016 तक मुखिया रहे कन्हैया राम के लिए जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। वह ईस्टर्न रिजन से यह सम्मान पाने वाले एकमात्र मुखिया हैं।

सबके सम्मिलित प्रयास और सकारात्मक पहल से मिली सफलता : उदय शंकर
मोहिनी गैस एजेंसी के प्रबंध निदेशक उदय शंकर ने सोनमाटी को बताया कि रांची में आयोजित उस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेेंस में देश के इंडेन के आपूर्ति-क्षेत्र वाले पांच ग्राम पंचायतों के मुखिया को सम्मानित किया गया था, जिसमें एक भेडिय़ा गांव के मुखिया कन्हैया राम भी शामिल थे। श्री राम ईस्टर्न रिजन से चुने गए एकमात्र मुखिया थे, जबकि पटना रीजन (बिहार और झारखंड) में 350 डिस्ट्रीब्यूटर (रसोई गैस वितरक) हैं। उदय शंकर के अनुसार, वैसे गांव का धुआंमुक्त होना अर्थात सौ फीसदी रसोई गैस पर निर्भर होना अपने-आप में बहुत बड़ी बात है, जिसमें निर्धन परिवारों की संख्या बहुत अधिक हो। इस दिशा में हमने मोहिनी गैस एजेंसी के स्टाफ के साथ मेहनत तो किया ही, मुखिया ने अपना श्रेयस्कर श्रम लगाया और इंडेन के पटना कार्यालय ने भी सपोर्ट किया। इंडियन ऑयल के उस वक्त के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने गांव का दो बार दौरा किया था। सबके सम्मिलित योगदान से यह उपलब्धि हासिल हुई। अब गाँव की महिलाओं को धुंआ का सामना नहीं करना पड़ रहा, जिनकी जिन्दगी को इससे पहले धुआं और कोयले की कालिख ने मुश्किल बना रखा था।
एसडीएम कार्यालय से पूर्ण रसोई गैस कनेक्शन का प्रमाणपत्र निर्गत
डेहरी-आन-सोन शहर का पश्चिमी सीमावर्ती गांव भेडिय़ा में जनगणना के अनुसार 1213 घर हैं, मगर पीडीओ सूची की सरकारी रिकार्ड में 921 घर हैं। इन्डियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा इस गांव में पहले से 646 घरों में एलपीजी कनेक्शन मौजूद था, मगर किसी भी रसोई गैस कंपनी द्वारा कोई भी कनेक्शन बीपीएल-एपीएल श्रेणी में नहींदी गई थी। स्मोकलेस विलेज बनाने के लिए 122 बीपीएल और 153 एपीएल परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। कुल 275 नए कनेक्शन दे कर पूरे गाँव को स्मोकलेस किया गया। इस संदर्भ में एसडीएम कार्यालय से सभी घरों में रसोई गैस कनेक्शन हो जाने का प्रमाणपत्र भी निर्गत किया गया।
कोयले का ढेर, बीपीएल परिवार, फिर भी सफलता की कहानी
भेडिय़ा का स्मोकलेस होना बेहद सुखद बात है, क्योंकि कोयले की ढेर के बीच होने और बीपीएल परिवारों की बहुलता होने के बावजूद यहां सौ फीसदी रसोई गैस कनेक्शन देने में सफलता हासिल हुई। डेहरी-आन-सोन का यह सीमांत इलाका कोयले के कारोबार वाले कोयला डीपो के नाम से जाना जाता है।। पोड़ा के अवैध कारोबार के बीच कई परिवारों को मुफ्त में भी कोयला उपलब्ध होता रहा है। दरअसल इस गांव को सौ फीसदी रसोई गैस कनेक्शन से लैस करने की सफल कहानी के पीछे यह कहावत चरित्रार्थ हुई है कि ठान लेने के बाद कठिन नहीं मुकाम।
देश का पहला धुआंमुक्त गांव कर्नाटक में
देश में हर गांव को धुआंरहित बनाने की स्कीम चल रही है। इस स्कीम के तहत बिहार का धुआंरहित हुआ पहला गांव अरवल जिले के कलेर ग्राम पंचायत का पुराकोठी है। करीब ढाई सौ घरों के गांव पुराकोठी को 31 दिसंबर 2015 में स्मोकलेस गांव घोषित किया गया था। जबकि कर्नाटक में बेंगलुरू से 77 किलोमीटर दूर स्थित व्याचाकुराहल्ली गांव देश का प्रथम स्मोकलेस गाँव है। 275 घरों वाला यह महिला प्रधान गांव नवम्बर 2015 में धुंआरहित बना था।

(साथ में निशांत राज)

 

 

अवैध बालू ने ली फिर एक जान

सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी समाचार। मंगलवार (10 अप्रैल) की सुबह अपनी शिक्षक पत्नी को नहौना गांव स्थित स्कूल छोड़कर मोटरसाइकिल से लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार से आते बालू लदे ट्रैक्टर से टक्कर में मौत हो गई। बुरी तरह घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना स्थानीय जीटी रोड पर रोहित इंटरनेशनल होटल के पास हुई। मृतक धनजी सिंह स्थानीय न्यू एरिया मोहल्ले का निवासी था और सासाराम प्रखंड के नहौना गाँव के शोभनाथ सिंह का पुत्र था। इस सम्बन्ध में सासाराम नगर थाने में ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। माना जा रहा है कि अवैध बालू लादे होने के कारण चालक बदहवासी में ट्रैक्टर चला रहा था।

 

क्रिकेट टूर्नामेंट में फदरपुर जीता, उप विजेता कंचननगर

 दाउदनगर -सोनमाटी समाचार। मखरा में एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में फदरपुर जीता और कंचननगर उप विजेता बना।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र कुमार सिंह अध्यक्ष बीजेपी दाउदनगर,  अरुण कुमार राजद के प्रदेश सचिव और नवलेश यादव सिंदुआर पैक्स अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नही है, बल्कि आपसी भाईचारे, शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम भी है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में सकारात्मक सन्देश जाता है, विकास होता है और प्रतिभा का निखार भी होता है।
अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक नंदू राम ने किया और संचालन डॉ. रवि यादव ने किया। आयोजक मंडली के अध्यक्ष गंगा यादव ने सबको बधाई दिया। इस मौके पर अनिल शर्मा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, दाउदनगर कॉलेज के अध्य्क्ष लोकनाथ यादव,  सुजीत यादव,  अभिनव यादव,  कमिटी के सदस्य रवि कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, उज्वल कुमार, दिलीप कुमार उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    धान-परती भूमि में रबी फसल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई

    पटना – कार्यालय प्रतिनिधि। धान-परती भूमि में सिंचाई व नमी की कमी के कारण फसल उत्पादन में समस्या आती है। साथ ही, पर्याप्त दलहन एवं तिलहन की अल्पावधि किस्मों की…

    नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

    डेहरी-आन-सोन  (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के पादप रोग विभाग द्वारा सात दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सकुशल समापन आज किया गया।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    धान-परती भूमि में रबी फसल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई

    नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

    नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

    लोजपा (आर) की बैठक, आगामी चुनाव योजना पर हुई चर्चा

    उद्यमी योजना के लाभुकों को दिया गया प्रथम व द्वितीय किस्तों की राशि व प्रशस्ति पत्र

    उद्यमी योजना के लाभुकों को दिया गया प्रथम व द्वितीय किस्तों की राशि व प्रशस्ति पत्र

    उन्नत बकरी पालन किसानों की आजीविका का आधार : डॉ. अनुप दास

    उन्नत कृषि तकनीक द्वारा धान-परती भूमि प्रबंधन

    उन्नत कृषि तकनीक द्वारा धान-परती भूमि प्रबंधन