सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है   Click to listen highlighted text! सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है

रोहित वर्मा को अंतरराष्ट्रीय सम्मान / गायन प्रतियोगिता शहीद को समर्पित / सासाराम में कायस्थ समागम / युवा किंग कला मंच के 25 वर्ष / बाबा गणिनाथ मध्यदेशीय वैश्यों के आदि-पुरखा

सामाजिक कार्यों के प्रति संभव क्षमता तक बनी रहेगी सक्रियता : रोहित वर्मा

कोलकाता/सासाराम (सोनमाटी संवाददाता)। कोलकता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल सभागार में लायंस क्लब इंटरनेशनल की अध्यक्ष गुडरन यूअवाडोटिर (आयरलैंड) ने लायंस क्लब आफ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा को अंतरराष्ट्रीय लीडरशीप हीरो मेडल तथा प्रशस्तिपत्र प्रदान भेंटकर सम्मानित किया। रोहित वर्मा के यह पुरस्कार उनके समाजिक कार्य और क्लब के प्रति जिम्मेदारी निर्वाह के लिए दिया गया। भारत के बिहार सहित सभी उत्तर-पूरब के राज्यों के 12 अग्रणी लायन्स पदाधिकारियों यह सम्मान प्रदान किया गया। लायंस क्लब आफ सासाराम लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डा. एसपी वर्मा के निर्देशन और रोहित वर्मा के संयोजन में सामाजिक कार्य एवं जिम्मेदारी की नई ऊंचाई तक पहुंचा है। लायन्स क्लब आफ सासाराम ने शहर की सीमा से निकलकर रोहतास जिला के चेनारी में सेना के शहीद स्मारक का निर्माण कराया है।
श्री रोहित वर्मा को अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर लायंस क्लब आफ सासाराम के मेम्बरशीप चेयरमैन डाक्टर दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवहा, अरविंद भारती, सचिव अभिषेक राय, संयुक्त सचिव विजीत बंधूल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, मीडिया प्रभारी शिक्षक अर्जुन कुमार और शहर, जिला के गणमान्य लोगों के साथ डाक्टर सरोज कुमार, लायंस क्लब के मानद सदस्य एसडीएम राजकुमार गुप्ता, एएसपी राजेश कुमार ने भी बधाई देते हुए सामाजिक कार्य की अलख जलाए रखने की अपेक्षा की है। सम्मान प्राप्त होने के बाद रोहित वर्मा ने आश्वस्त किया है कि उनकी सामाजिक कार्यों के प्रति सक्रियता संभव क्षमता तक बनी रहेगी।
(रिपोर्ट, तस्वीर : अर्जुन कुमार, मीडिया प्रभारी)

सोन कला केन्द्र की गायन प्रतियोगिता में शहीद के लिए श्रद्धांजलि सत्र

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष प्रतिनिधि। सांस्कृतिक सर्जना की संवाहक संस्था सोन कला केन्द्र की बैठक न्यू डिलियां स्थित सूर्या वैन्क्वेट हाल में वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसबी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 08 सितम्बर को आयोजित होने वाली गायन प्रतियोगिता पर चर्चा की गई और सदस्यों को संबंधित जिम्मेदारी दी गईं। निर्णय लिया गया कि सेना के शहीद लान्स नायक रविरंजन सिंह यादव की स्मृति में समर्पित इस प्रतियोगिता से पहले श्रद्धांजलि सत्र में शहीद को पुष्प अर्पित किया जाएगा और उनके पारिवारिक सदस्य को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में संस्था के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ संस्थापक सलाहकार कृष्ण किसलय, विधि सलाहकार बैरिस्टर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष जीवन प्रकाश, उपाध्यक्ष सुनील शरद, अरुण शर्मा, सचिव निशांत कुमार राज, उप सचिव ओम जी, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, राजू सिन्हा, सत्येंन्द्र गुप्ता, सिंटू सोनी, गुलशन कुमार, रामनारायण सिंह आदि उपस्थित थे।
(रिपोर्ट : निशान्त कुमार राज)

कायस्थ देश का इतिहास निर्माता समुदाय : पद्मश्री डा. गोपाल सिन्हा

सासाराम (रोहतास)-विशेष प्रतिनिधि। महर्षि आंजनेय (ताराचंडी धाम) की अध्यक्षता में कायस्थों का समागम समारोह का आयोजन किया गया, जिसे पद्मश्री डा. गोपाल प्रसाद सिन्हा, राधा-शांता कालेज के वरिष्ठ ट्रस्टी रणजीत सिन्हा (तिलौथू हाउस), विधान पार्षद डा. रणवीर नंदन, संतपाल स्कूल के अध्यक्ष डा. एसपी वर्मा, बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कुमार अनुपम (पटना), सासाराम महिला कालेज की पूर्व विभागाध्यक्ष वंदना सहाय, वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डा. उदय कुमार सिन्हा आदि ने अपने संबोधन में बताया कि कायस्थ समुदाय इस देश का इतिहास निर्माता रहा है और भविष्य निर्माता भी, क्योंकि कायस्थों के कुल में बड़े चिंतक-दार्शनिक, बड़े राजा, बड़े सेनापति, बड़े वैज्ञानिक, बड़े साहित्यकार, बड़े संपादक-पत्रकार, बड़े इतिहासकार, बड़े पुरातत्वविद हुए हैं। वक्ताओं ने लोकतंत्र में संख्या बहुलता में कम होने के कारण कायस्थ समाज को लोगों को संगठित होने पर बल दिया। इस समागम में डेहरी-आन-सोन से भी चित्रगुप्त समाज के वरिष्ठ विज्ञान लेखक-संपादक-इतिहासकार कृष्ण किसलय, पूर्व स्टेशन प्रबंधक एमएमपी सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, सोन कला केन्द्र के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव, सचिव निशांत कुमार राज, अधिवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा कमल, विनय श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, लालबाबू श्रीवास्तव आदि ने हिस्सा लिया। ओझा टाउन हाल में कार्यक्रम का संयोजन-संचालन अंकित पराग, अनुज श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार, रजनीश श्रीवास्तव आदि ने किया।

(रिपोर्ट : निशान्तकुमार राज)

युवा किंग कला मंच मनाएगा 25वीं वर्षगांठ, चुनी गई नई कार्यकारिणी

डालमियानगर (रोहतास)-वरिष्ठ संवाददाता। युवा किंग कला मंच की बैठक स्टेशन रोड स्थित शिव कला मंदिर प्रांगण में पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दुर्गा पूजा समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई। युवा किंग कला मंच इस बार अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिन तक भंडारा (निशुल्क सर्वसमुदाय भोजन) का भी प्रबंध करेगा। श्रद्धालुओं को कराया जाएगा जितने भी श्रद्धालु पहुंचेंगे भंडारा चलता रहेगा। नए सत्र की कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया, जिसके लिए अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह (पूर्व जिला पार्षद), उपाध्यक्ष अनुज कुमार गुप्ता, संदीप कुमार (गट्टूजी), सचिव वारिस अली (पत्रकार), उप सचिव बबली सिंह बिश्नोई, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता, सूचना मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पुजारी विनोद कुमार सोनी, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, पूजा व्यवस्था संयोजक अविनाश सिंह, आलोक कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह चुने गए। सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि 25 साल पूरा होने पर इस बार बंगाल के क्राफ्ट कलाकारों द्वारा भव्य पूजा पंडाल और भव्य प्रतिमा का पूरी सजावट के साथ निर्माण होगा।
(रिपोर्ट : वारिस अली)

मध्यदेशीय वैश्यों के मिलन का वार्षिकोत्सव है बाबा गणिनाथ की पूजा

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-सोनमाटी समाचार नेटवर्क। सोन नदी के तट पर झारखंडी मंदिर परिसर में मध्यदेशीय वैश्यों के विभिन्न संगठनों की ओर से बाब गणिनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गणिनाथ सामूहिक पूजनोत्सव का वार्षिक आयोजन इस बार भी समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा को रोहतास जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बाबा गणिनाथ मध्यदेशीय वैश्य समुदाय के आदि-पुरखा है। इनका पूजनोत्सव वैश्यों को मिलन का, समाज की प्रतिभा को सामने लाने का और समस्याओं पर चर्चा का सामुदायिक मंच है।
(वाह्ट्सएप सूचना : संदीप कुमार गुप्ता)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Click to listen highlighted text!