सासाराम (बिहार) -सोनमाटी समाचार। ठंड के मौसम में विभिन्न आपराधिक धाराओं में पकड़े गये और हाजत में रखे गए लोगों को सर्दी की ठिठुरन से राहत दिलाने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ सासाराम की ओर से सासाराम के मॉडल थाना के के थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद को कंबल और स्टैंड छाते सौंपे गए।
इस अवसर पर सासाराम अनुमंडल के डीएसपी आलोक रंजन, डा. दिनेश शर्मा. डा. सरोज कुमार, गौतम कुमार, कृष्णा कुमार, डा.जावेद अख्तर, दीपक वर्मा, उमेश सर्राफ, सूरज अरोड़ा, मनोज कुमार दुबे उपस्थित थे।
लायंस क्लब ऑफ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा द्वारा व्हाट्सएप पर सोनमाटीडाटकाम को दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलसि पेट्रोलिंग के दरम्यान हर रोज कई लोग पुलिस की पकड़ में आते हैं, जिन्हे सर्द भरी रात ठिठुरते हुए थाने के हाजतों में गुजारनी पड़ती है। पहाड़ी क्षेत्र तो पेट्रोलिंग के दरम्यान पुलिस के पास धूप या फिर बारिश के असर से बचाने के लिए संसाधन नहींहोता। इसी को ध्यान रखकर कंबल-छाता वितरण का कार्य शुरू किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा।