सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज मुहल्ले के विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस ने छापामारी कर शनिवार अहले सुबह भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो मैगजिन, पीतल का बना हुआ 7.6एम. एम. का चौदह जिन्दा कारतूस, 9 एम. एम. का 25 जिन्दा कारतूस, दो देसी बंदूक, एक लोहे का तलवार, एक छोटा-सा इलेक्ट्रॉनिक तराजू,19 एंड्रायड मोबाईल सहित 1.31 लाख रुपए नगद बरामद किया गया। एसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में लगभग 8 घंटे तक चली इस छापेमारी में कुल एक नाबालिग सहित 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने नगर थाना सासाराम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंन्स में बताया की गिरफ्तार बदमाशों में अल्तमस उर्फ जैद अली, रोहन चंद्रवंशी, धीरज कुमार, विकास कुमार, अनुराग राज, रंजीत कुमार, अतीक कुमार चौधरी, कुंदन कुमार राम, गाँधी कुमार, यश कुमार तथा एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तार सभी बदमाश पेशेवर हैं और इन पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया की जब्त मादक पदार्थ हीरोइन है, जिसका कीमत लगभग एक करोंड़ से भी अधिक है। इस कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल पस्त हुए हैं, और रोहतास पुलिस की कार्यशैली को सराह गया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टिपु सुलतान)