गया (सोनमाटी समाचार नेटवर्क)। गया के कौशल किशोर का यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन फारेस्ट सर्विस (आईएफएस) 2021 में 80वें स्थान पर चयन हुआ है । मगध कॉलोनी, गया के निवासी कपिलदेव प्रसाद और निर्मला देवी के सुपुत्र कौशल के चयन से परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है ।
कौशल किशोर की आरम्भिक शिक्षा डीएवी कैंट एरिया गया से हुई जहाँ से इन्होंने 10 वीं की परीक्षा 10 सीजीपीए प्राप्त कर किया। 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में इन्होने 93 % अंक प्राप्त की। इन्होंने सुपर 30 से आईआईटी की तैयारी की और आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया।
कौशल किशोर अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की असीम अनुकंपा, माता-पिता, छोटी बहन प्रियंका,जीजा डॉक्टर अमित रंजन,भांजी आद्या एवं बड़े भाई कुणाल किशोर को देते हैं ।
इनके परिवार में पिता समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ, माता गृहिणी, बहन शिक्षिका एवं बड़े भाई इंजीनियर हैं ।
इसके पूर्व यूपीएससी में 2 बार साक्षात्कार(इंटरव्यू) तक पहुंचे थे । बीपीएससी में भी साक्षत्कार दिया है जिसका परिणाम आना शेष है ।