डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। रोहतास जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इसके उपचार की बेहतर व्यवस्था की गई है। डेंगू के मरीजों के लिए अलग से एक वार्ड तैयार किया गया है जिसे सारे आवश्यक उपकरणों से लैस किया गया है। संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को त्वरित उपचार हेतु क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जो 24 घंटे डेंगू प्रभावित मरीजों को स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जो भी मरीज नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हैं उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए अत्याधुनिक इंतजाम किए गए हैं। यहां रक्त केंद्र में प्लेटलेट्स की भी प्रचुर मात्रा में व्यवस्था है जो आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई जा रही है। इसी बीच विभाग के चिकित्सकों के अनुसार आम लोगों के लिए यह सलाह दी गई है कि अगर किसी भी व्यक्ति के आंख के पीछे दर्द हो रहा हो, भयानक सिर दर्द हो रहा हो, मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द हो रहा हो ,जी मिचला रहा हो अथवा उल्टी हो रही हो ,ग्रंथियों में सूजन महसूस हो रहा हो और तेज बुखार आ रहा हो, ऐसी परिस्थिति में मरीज को डेंगू बुखार हो सकती है। इस तरह के लक्षण आने पर तत्काल उन्हें अस्पताल में लाकर इलाज कराना चाहिए तथा अगर आवश्यक हुआ तो भर्ती कराकर भी इलाज कराना चाहिए। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि अपने घर के आस-पास पानी जमा ना हाेने दे तथा घर में मच्छरदानी लगा कर सोने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि डेंगू बीमारी एक खास प्रकार के मच्छरों के काटने से होती है।
(रिपोर्ट, तस्वीर :भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)