दाउदनगर (औरंगाबाद)-कार्यालय प्रतिनिधि। भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी. एड. कालेज के प्रांगण में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बी.एड. सत्र 2021-23 के विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया।
समारोह में महाविद्यालय के सचिव डा. प्रकाश चंद्रा ने छात्र- छात्राओं को मोबाइल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में शत-प्रतिशत उपस्थिति छात्र-छात्राओं पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि नियमितता जीवन में आगे बढ़ने में सहायक है। उन्होंने विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने पर भी बल दिया और कहा कि बच्चे जो पढ़ें उस पर चिंतन-मनन करें और फिर आगे बढ़ें।
सचिव ने कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने से उन विद्यार्थियों का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है। साथ ही निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन का गुण भी विकसित होता है।
महाविद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं जिसमें ओम प्रकाश कुमार, मणिकांत कुमार, सुमन कुमारी, अनिता कुमारी, वीणा कुमारी,
सोलंकी कुमारी, प्रांजल कुमारी, बृजेश कुमार।
इसके अलावा महाविद्यालय के सचिव द्वारा लवली कुमारी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया l
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अमित कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय सोम, सहायक प्रोफेसर पंकज कुमार, अनूप कुमार कनौजिया, अखिलेश सिंघल, विनोद कुमार, मोहम्मद सोहेल अहमद, रामचंद्र यादव, निशांत कुमार, सत्या कुमारी, बी.एड.-डी.एल.एड. के छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे l
पटना जीपीओ की स्थापना के 107 वर्ष पूर्ण होने पर जारी हुआ स्टाम्प
पटना जीपीओ और कॉपर टिकट पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा माय स्टाम्प का विमोचन पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने गुरुवार…