डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 5 से 15 तक
सोनमाटी समाचार नेटवर्क (समन्वय : निशान्त राज)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 5 से 15 जून के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मई को जारी किया जाएगा।

परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड 27 मई से अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति के वेबसाइट
http://secondary.biharboardonline.com/
पर उपलब्ध लिंक D.EI. Ed.joint Entrance test Admit Card-2023 को क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।