सोनमाटी समाचार नेटवर्क – दरभंगा से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) में की एक बोगी के नीचे चक्के के पास धुआं उठने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।इसकी जानकारी जब यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर को दी। तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया।
यह घटना शनिवार की सुबह दरभंगा से थलवारा हायाघाट रेलखंड पर दरभंगा से नई दिल्ली जा रही ट्रेन के चौथे बोगी के ब्रेक बाइंडिंग की वजह धुआं निकलने लगा। जिसे देखकर ट्रेन में सवार लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जिसके बाद ट्रेन के चालक के द्वारा गाड़ी को रोका गया और धुआ पर काबू पाया गया।
कुछ ही मिनटों में ट्रेन पूरी खाली हो गई। सभी अपने अपने बागियों से बाहर आकर उठते धुएं की लपटों को देख रहे थे।
इसके बाद पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ की मदद से रेलवे कर्मचारियों ने जैसे तैसे इंजन की तरफ से चौथे बोगी के नीचे उठते धुएं को नियंत्रित कर लिया। इसके बाद ट्रेन आगे के गंतव्य की ओर रवाना कर दी गई। इधर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकला था।