दाउदनगर (औरंगाबाद)-निशांत राज। दाउदनगर-पटना पथ स्थित भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी. एड. कालेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत परिचर्चा एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा.अमित कुमार ने विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत महत्व है। मतदान न करने वालों में अधिकतर संख्या युवा वर्ग का हैं। जिसमें आजकल मतदान के प्रति उदासीनता बढ़ती चली जा रही है।
उन्होंने कहा कि मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक होना चाहिए। मतदान से योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।
व्याख्याता विनोद कुमार ने कहा कि मतदान से देश की प्रगति में मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार होता है। मतदान से वह देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान दे सकता है। मतदान में हमारे देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। श्री कुमार ने कहा कि सरकारी लाभ लेने के लिए लोग अपना मतदाता पहचान पत्र का प्रयोग करते हैं, लेकिन चुनाव के प्रति उदासीन हो जाते हैं। हमें मतदान के महत्व को समझना होगा। अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए।
मो. सोहेल अहमद ने शायरी के माध्यम से वोट देने और उसके महत्व को बताया- “तुम ऐसे रहबर को वोट देना, तुम ऐसे रहबर को वोट देना। वतन मेरा जो नेहाल कर दे, जो हिज्र मौसम विशाल कर दें। खुशबुओं की खबर बनकर, गुलाबी मौसम बहाल कर दे, तुम ऐसे रहबर को वोट देना, तुम ऐसे रहबर को वोट देना………………।”
वहीं अनूप कनौजिया और अखिलेश सिंघल ने कहा कि मतदान के माध्यम से एक अकेला व्यक्ति सरकार गिराने और बनाने का दम रखता है। देश के प्रत्येक नागरिक को देश विकास की सोच के साथ हमेशा निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए। अन्य लोगों को भी निष्पक्ष होकर मतदान की सलाह देनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि मतदान के दिन हमें सभी काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालना चाहिए।
साथ ही मतदान से संबंधित छात्र-छात्राओं अमित कुमार, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, पूनम कुमारी, सबा खातून ने अपने-अपने विचार भाषण, कविता और गायन के माध्यम से रखें।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने मतदान निश्चित रूप से करने के लिए शपथ लिया। मौके पर रामचंद्र यादव, निशांत कुमार, सत्या कुमारी, अमित गुप्ता, विकास कुमार व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।