दाउदनगर (औरंगाबाद)-निशांत राज। दाउदनगर-पटना पथ स्थित भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कालेज में गुरुवार को बिहार दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बिहार की अतीत की गौरव का बखान करते हुए कहा कि हमारा बिहार ऐतिहासिक भौगोलिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से गौरवशाली, वैभवशाली है।
होली मिलन समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं ने अबीर गुलाल लगा आपस में धमाल मचाया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने सुर ताल के साथ की।प्राचार्य डा. अमित कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से होली के पवित्र त्योहार को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावा छात्र- छात्राओं ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर पंकज कुमार, विनोद कुमार, अनूप कनौजिया, अखिलेश सिंघल, रामचंद्र यादव, मोहम्मद सोहेल अहमद, निशांत कुमार, सत्या कुमारी, अमित गुप्ता, विकास कुमार, संजय विश्वकर्मा, आशीष कुमार, रंजन कुमार, वाल्मीकि, ऋषभ केसरी, प्रिंस राज, राजा, सोनू , अनुज कुमार एवं डीएलएड-बीएड के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।