प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)-सोनमाटी प्रतिनिधि। वर्तमान समय में मूल्य परक पत्रकारिता करना एक गम्भीर चुनौती है जिसे हम सब को स्वीकार करना चाहिए। इस जगत में व्यापक संभावनाएं हैं और नई पीढ़ी के आगे आने से अनेक नवीन परिवर्तन भी दिखाई दे रहे हैं। उपरोक्त उद्गार ख्यातिलब्ध पत्रकार एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने उस समय व्यक्त किये जब वह सिविल लाइन में पत्रकार महासंघ के नये कार्यालय कक्ष के उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकार महासंघ के सभी साथियों को पूरी ईमानदारी के साथ लोक कल्याणकारी पत्रकारिता की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि आगामी अक्टूबर माह के अंत में प्रयागराज की धरती पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का एक राष्ट्रीय महाधिवेशन कराया जाएगा जिसमें देश-विदेश के अनेक वरिष्ठ पत्रकारों को सादर आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अति शीघ्र आयोजन समिति बनाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि साहित्य की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विधा है पत्रकारिता जिसमें स्वयं को सर्वज्ञ मान लेना सबसे बड़ा दोष माना जाता है। यह जीवनपर्यन्त सीखने और सिखाने की विधा है। इसमें कभी भी कोई सम्पूर्ण नहीं हो सकत। राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि महासंघ शीघ्र ही पत्रकारिता प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को सक्रिय करने जा रहा है जिसके तत्वावधान में देश के विभिन्न स्थानों पर पत्रकारिता प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे और छोटी इकाइयों में जुड़े संगठन के साथियों को सार्थक पत्रकारिता की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव ( विस्तार) योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु ने कार्यालय की सजा के लिए अनुदान देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने अन्य पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वह इस दिशा में सकारात्मक पहल करें। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन के संचालन में एवं देश दर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदीप सिंह के व्यवस्थापन में इस कार्यालय कक्ष को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी पदाधिकारी से निरंतर समय देने की अपील की गई। साहित्य प्रकोष्ठ प्रभारी उत्तर प्रदेश डॉ. राम लखन चौरसिया वागीश ने कहा कि महासंघ की मासिक पत्रिका एवं दैनिक समाचार पत्र के लिए भी हम सभी को तत्पर होकर हर संभव सहयोग करना चाहिए। जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी , मुख्य महासचिव राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, महानगर संरक्षक डॉ. अरुण कुमार बंका , महानगर अध्यक्ष विकास केलकर सहित अरविंद मालवीय, सिद्ध नाथ द्विवेदी, जय प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश मिश्र, विद्याकांत मिश्र, प्रदीप गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, मयंक अग्रवाल, श्रीमती ललिता अग्रवाल आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। आभार ज्ञापन पवनेश पवन ने किया।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान समारोह व पुस्तक लोकार्पण प्रयागराज में
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय की संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण का आयोजन प्रयागराज में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 3 मई को अक्टूबर माह में प्रयागराज में होने वाले महासंघ के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी के लिए बैठक बुलाई गई है। जिसमें प्रयागराज जिला इकाई तथा मंडल इकाई एवं उत्तर प्रदेश इकाई के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसी बैठक में राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए गठित की जाने वाली सभी उप समितियों के पदाधिकारियों को उनके दायित्व की घोषणा की जाएगी और महासंघ से जुड़े कई वरिष्ठ साहित्यकारों के पुस्तकों का लोकार्पण एवं उनका सम्मान समारोह भी होगा। मीडिया प्रभारी के अनुसार इस अवसर पर महासंघ की सहयोगी संस्थाओं द्वारा सम्मानोपाधि वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसमें अन्य जनपदों के साहित्यकार भी उपस्थित होंगे। महानगर प्रयागराज इकाई के सम्मानित पदाधिकारियों की मेजबानी में आयोजित उक्त बैठक एवं सम्मान समारोह में जिला इकाई तथा मंडल इकाई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश इकाई के सभी पदाधिकारी को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
(रिपोर्ट : डा. भगवान उपाध्याय)