डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। साप्ताहिक पत्र तूफान के वयोवृद्ध पत्रकार गया प्रसाद का निधन उनके स्थानीय पानी टंकी आवास पर रविवार की रात्रि हो गया। वह 99 वर्ष के थे। स्वर्गीय गया प्रसाद ने ताउम्र अपनी जिंदगी पत्रकारिता में गुजार दी। सन 1957 में उन्होंने डेहरी ऑन सोन से साप्ताहिक तूफान अखबार की शुरुआत किया। इसे वह 21वीं सदी तक लेकर आ गए थे। निष्पक्ष निर्भीक पत्रकार स्वर्गीय गया प्रसाद को इस दौरान कई अच्छे और बुरे दौर का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपनी जिंदगी दुनिया की चकाचौंध से परे डेहरी के सड़कों पर पैदल ही गुजार दी। सह्रदयी दो टूक बोलने वाले मिलनसार पत्रकार स्वर्गीय गया प्रसाद के निधन से जिले के पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र,पुत्री व पौत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर डेहरी प्रेस क्लब की एक आकस्मिक बैठक पत्रकार उपेंद्र मिश्रा के आवास पर अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पत्रकारों ने स्वर्गीय गया प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही। शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में पत्रकार उपेंद्र मिश्रा ,जगनारायण पांडे, चंद्रगुप्त मेहरा, मुकेश पांडे, मदन कुमार,राम अवतार चौधरी, विकास चंदन, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, निशांत राज आदि उपस्थित थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर :निशांत राज व जय प्रकाश मौर्य)