डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। स्टेशन रोड स्थित झुनझुनवाला वाटिका परिसर में शुक्रवार की शाम मंत्रोच्चार के बीच झुनझुनवाला डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन डिहरी-डालमियानगर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन कुमार झुनझुनवाला एवं उनकी पत्नी मीना झुनझुनवाला द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमें दंत रोग से पीड़ित मरीजों का आधुनिक विधि से इलाज की जाएगी। इस मौके पर मौजूद झुनझुनवाला डेंटल क्लीनिक के युवा महिला चिकित्सक सह निदेशक डॉ. शालू अग्रवाल ने बताया कि यह डेंटल क्लीनिक अत्याधुनिक विधि से सुसज्जित है। जहां दांतों से संबंधित सभी तरह की रोगों का निवारण किया जाएगा। वहीं गरीब मरीजों हेतु विशेष सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दांत का महत्व मानव के किसी भी अंग से काम नहीं है। क्योंकि जब तक दांत नहीं रहेगा तब तक मनुष्य उचित तरीके से भोजन नहीं कर पाएगा। साथ ही इस डेंटल क्लीनिक में मरीजों हेतु कई प्रकार की कृत्रिम दातों का उचित मूल्य पर निर्माण किया जाता है जो मरीज के लिए प्राकृतिक दांत कि तरह आराम देगी।
इस मौके पर नगर के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी सिन्हा, दंत चिकित्सा एवं सर्जन डॉ. नवीन नटराजन, डालमिया नगर रोहतास उद्योग परिसर के प्रभारी ए आर वर्मा,गैस एजेंसी मोहिनी इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक उदय शंकर, नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीआरओ भूपेंद्रनारायण सिंह, समाजसेवी संजय सिंह बाला, अनुमंडल विधिज्ञ के संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, अधिवक्ता मुनमुन पांडे,श्रवणकुमार अटल, नंदन कुमार, गुड्डू चंद्रवंशी आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
(तस्वीर, रिपोर्ट : निशांत राज)