डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। काराकाट लोकसभा सीट से शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सहित छह लोगों ने नामांकन किया। इसमें राष्ट्रीय लोक मोर्चा से उपेंद्र कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी से धीरज कुमार सिंह,जन जनवादी पार्टी से विकास विनायक निर्दलिय से इंद्रराज रोशन, किरण प्रभाकर, व कृष्ण कुमार शामिल हैं। काराकाट लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है।
नामांकन दाखिल करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एकतरफा जीत का दावा करते हुए कहा कि कोई चुनाव लड़े, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। काराकाट की जनता हमेशा विकास पर वोट करती है और इस बार भी एनडीए के उम्मीदवार को अपना समर्थन देकर दिल्ली भेजेगी।
निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि न मेरे ऊपर कोई असर है, और न आम जनता पर कोई असर है।
नामांकन प्रक्रिया के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने डेहरी अनुमंडल के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित एक जन सभा में उपस्थित हुए। उपेंद्र कुशवाहा के जनसभा में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, हम के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा के नेता चिराग पासवान, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, स्वास्थ्य मंत्री
मंगल पांडेय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, रामनाथ ठाकुर सहित एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। एनडीए के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में इतना काम किया है कि उनके काम के प्रति लोगों में काफी लगाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है और विश्व के मानचित्र पर भारत एक अपना अलग पहचान स्थापित कर रहा है।
राजद पर कटाक्ष करते हुए एनडीए के नेताओं कहा कि लालू को आरक्षण चाहिए, ताकि वे पत्नी, बेटा बेटी को मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद बना सकें।
इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार के विकास के लिए काफी काम किया हैं। उनको लेकर भी लोगों में बहुत चर्चा है। इसलिए मिला-जुलाकर समाज के सभी वर्ग के लोग हमारे साथ हैं और एनडीए प्रत्याशी के रूप में हमारी जीत सुनिश्चित है।
अब तक 6 नामांकन
काराकाट संसदीय क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा से पहले 6 लोगों ने नामांकन किया है। माले उम्मीदवार सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजा राम सिंह ने 8 मई और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने नौ मई को नामांकन किया है। इसके अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया है।