डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। काराकाट लोकसभा में चुनाव अंतिम चरण यानी 1 जून को होना है। अब तक सभी चरणों में मतदान प्रतिशत कमी को देख स्वीप के अंतर्गत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शहर के जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम, अनुमंडल प्रशासन एवं बाल वाटिका स्कूल मोहन बिगहा के संयुक्त रूप से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकल गई।
जागरूकता रैली स्टेशन रोड, दुर्गा मंदिर, मोहन बिगहा चौक होते हुए कर्पूरी चौक अंबेडकर चौक तक निकाली गई। जागरूकता रैली में बाल वाटिका स्कूल के बच्चों ने अपने हाथ में सब काम के पहले मतदान, मतदान करना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार। विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस रैली के माध्यम से लोगों को 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करने, आस पास के लोगों को मतदान करने, वृद्ध महिला पुरुष को मतदान केंद्र तक पहुंचने में सहयोग और शांति एवं सद्भावना के साथ मतदान करने की अपील की गई।
मौके पर एएसपी शुभांक मिश्रा, अकस के अध्यक्ष वारिस अली,सचिव नंदन गुप्ता, बाल वाटिका स्कूल के प्राचार्य अनिल शर्मा एवं शिक्षक मौजूद थे।
(रिपोर्ट : निशांत राज)