डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. महेंद्र कुमार सिंह ने इस अवसर पर वृक्ष लगाया एवं अन्य लोगों से रोपण की अपील की। डा. सिंह ने कहा कि वनस्पतियों की कमी के कारण आज विश्व स्तर पर गर्मी की विभषिका झेलने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षों के अनेकों लाभ हैं जिससे जीव जगत समृद्ध होता है इसलिए वृक्ष लगाएं भी और बचाएं भी। उन्होंने वहां उपस्थित सभी से कहा कि अपने घर के आसपास कम से कम दो वृक्ष जरूर लगाएं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. कुमार अलोक प्रताप, जन सम्पर्क पदाधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान के डीन डा.एच के सिंह, प्रबंधन संस्थान के डीन डा. विवेक शर्मा, फार्मेसी कालेज के डीन डा. धर्मेंद्र कुमार, उप प्राचार्य बी डी त्रिपाठी, हॉटीकल्चर के प्रभारी डा. संदीप मौर्या, वाणिज्य के संकाय अध्यक्ष डा. आशुतोष द्विवेदी, इस्टेट प्रभारी अरविन्द सिंह, एन सी सी प्रभारी मयंक कुमार राय आदि उपस्थित थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर: भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)